कानपुर में भारत रत्न सचिन का जोरदार स्वागत

ग्रीन पार्क में सचिन ने की नेट प्रैक्टिस, यूसुफ ने की बॉलिंग
खेलपथ संवाद
कानपुर।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार को कानपुर पहुंचे। कानपुर पहुंचने पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने जहां पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया वहीं होटल लैंडमार्क में उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद वह कमरे में चले गए। फिर शाम 7 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम नेट प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। यूसुफ पठान ने उनके लिए गेंदबाजी की। इस दौरान सचिन ने कई मास्टर शॉट्स खेले। अच्छी बॉल को उन्होंने डिफेंस किया। लूज बॉल पर बेहतरीन शॉट मारा। यूसुफ पठान ने भी बैटिंग की प्रैक्टिस की।
टूर्नामेंट में 10 से 15 सितम्बर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे। सचिन के साथ गेंदबाज मुनाफ पटेल को भी आना था, लेकिन वह आज गुरुवार को आएंगे। वहीं, श्रीलंका की टीम ने बुधवार को ढाई घंटे ग्राउंड पर प्रैक्टिस की। पहले वार्मअप, फिर रनिंग किया। इसके बाद पिच पर करीब ढाई घंटे तक बैटिंग और बॉलिंग की। श्रीलंका टीम रॉयल क्लिफ होटल में ठहरी है। वह मंगलवार को ही कानपुर आ गई थी। उनके साथ ही शाम को बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी भी आए थे।
बॉलीवुड नाइट में कार्तिक और श्रद्धा करेंगे परफॉर्म
सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बॉलीवुड नाइट के लिए नोरा फतेही की जगह पर मलाइका अरोड़ा या सनी लियोन आ सकती हैं। दरअसल, नोरा इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी हैं। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर का आना और परफॉर्म करना पक्का हो चुका है। दो और सेलिब्रिटी को आयोजक आमंत्रित करना चाह रहे हैं। फीस ज्यादा होने की वजह से फिलहाल किसी पर भी सहमति नहीं बन पा रही है। स्टैंड बाय में कई अभिनेत्रियों को भी लाने की तैयारी है। इनमें अनन्या पांडेय, शक्ति और नीति मोहन, मलाइका अरोड़ा और सनी लियोन का नाम चर्चा में हैं।
10 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का मैच कानपुर में 10 सितम्बर से शुरू होगा। इसमें 8 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। कानपुर में पहला मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। वर्ल्ड सीरीज के लिए टीमों का आना भी शुरू हो गया है। शुरुआत के सात मैच कानपुर में खेले जाएंगे। इसके अलावा इंदौर, देहरादून और रायपुर में भी मैच होंगे।
सचिन ग्रीन पार्क में सिर्फ एक शतक लगाए हैं
ग्रीन पार्क में सचिन ने 4 टेस्ट मैच और 8 वनडे खेले हैं। इसमें सचिन का एक शतक भी शामिल है। सचिन ने भले ही चार टेस्ट मैच और आठ वनडे खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से इस मैदान में सिर्फ एक ही शतक आया था। वह भी साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। इसको देखते हुए कानपुर के क्रिकेट प्रशंसक ग्रीन पार्क में होने वाले इंडिया के दोनों मैच में सचिन की अच्छी और यादगार पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
सचिन का औसत ग्रीन पार्क में ठीक रहा है
ग्रीन पार्क में सचिन का बल्लेबाजी औसत ठीक रहा है। दर्शक अभी भी उनके खेल के प्रशंसक बने हुए हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में दुनियाभर के उन क्रिकेटरों को मैदान पर खेलते हुए देखने का मौका मिलता है, जो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इनमें भारत की ओर से सचिन, यूसुफ पठान और कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का पहला सीजन 2020-21 में हुआ था। वहीं दूसरा सीजन पिछले साल होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसको टाल दिया गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स