बाबर आजम और विराट कोहली ने मिलाए हाथ

लक्ष्मण की कोचिंग में भारत ने शुरू की तैयारी
दुबई।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है। उसने बुधवार (24 अगस्त) को ट्रेनिंग शुरू कर दी है। टूर्नामेंट के लिए वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाया गया है। उनकी कोचिंग में टीम ने ट्रेनिंग शुरू की। नियमित कोच राहुल द्रविड़ जब कोरोना से ठीक हो जाएंगे तब वह टीम से जुड़ जाएंगे। ट्रेनिंग के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुलाकात हुई।
कोहली ने बाबर से हाथ मिलाया और उनसे कुछ देर बात की। इस दौरान पाकिस्तानी टीम के अन्य सदस्य उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे थे। बाबर और विराट की तुलना हमेशा होती है। बाबर ने बहुत कम समय में अपना नाम कमा लिया है और उनकी तुलना कोहली से होती है। कोहली के अलावा वीडियो में हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अर्शदीप सिंह सहित अन्य खिलाड़ी नजर आए। चहल और हार्दिक ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
हार्दिक आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में राशिद खान भी खेलते हैं। हार्दिक ने राशिद से लंबी बातचीत की। इस दौरान मोहम्मद नबी वहां मौजूद थे। राशिद से विराट ने भी बात की। दस माह बाद 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। रही बात एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत की तो टीम इंडिया का यहां पलड़ा भारी है। उसने 14 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है, जबकि पाक को पांच में जीत मिली है। 
सबसे अहम बात यह है कि एशिया कप में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रही है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सात तो पाकिस्तान ने तीन बार जीत दर्ज की है। भारत-पाक मुकाबले के अलावा वैसे भी एशिया कप में भारत सर्वश्रेष्ठ टीम रही है। भारत सात बार विजेता बना है, जबकि तीन बार वह उपविजेता रहा है। पाकिस्तान दो बार खिताब जीता है।

रिलेटेड पोस्ट्स