एक और भारतीय महिला क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले चिंताजनक स्थिति
मुम्बई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक और सदस्य कोरोना संक्रमित पाई गई है। ऐसे में वह खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बर्मिंघम के लिए रवाना नहीं हो पाई। वह खिलाड़ी भारत में ही क्वारंटीन है। भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि दो दिन बाद यानी 29 जुलाई को भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है।
रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम दो खिलाड़ियों के बगैर ही बर्मिंघम रवाना हो गई। इस खिलाड़ी से पहले भी एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिली थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी पुष्टि की थी। वह महिला क्रिकेटर तब टीम के साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही थी। इस साल क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में डेब्यू कर रहा है।
भारतीय ओलम्पिक संघ के एक अधिकारी ने बताया- एक दूसरे खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों खिलाड़ी भारत में हैं वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा- प्रोटोकॉल के अनुसार, दोनों खिलाड़ी केवल निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही टीम में शामिल हो सकते हैं। स्थिति को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों को देश में ही रोका गया और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना दूसरा मैच 31 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं, अंतिम लीग मैच 3 अगस्त को बारबाडोस के खिलाफ है। फाइनल समेत सभी मैच एजबेस्टन में खेले जाएंगे। आयोजकों ने कहा है कि क्रिकेट मैचों के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
टीम के रवाना होने से भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि राष्ट्रमंडल खेलों में खेलना उनके और टीम के लिए काफी मायने रखता है। हरमनप्रीत ने कहा- हम अक्सर इसका अनुभव नहीं करते। इसलिए वास्तव में राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने के लिए उत्साहित और तत्पर हैं। उद्घाटन समारोह हम सभी के लिए एक विशेष अनुभव होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स