बुमराह ने तोड़ा ब्रायन लारा का विश्व रिकॉर्ड

ब्राड पर गरजा जसप्रीत बुमराह का बल्ला
टेस्ट मैच के एक ओवर में बने 35 रन
एजबेस्टन। ‘
आज जो मैंने देखा, वो असामान्य था, जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। जसप्रीत बुमराह का विश्व रिकॉर्ड बनाना, वो भी पहली बार भारतीय कप्तान के तौर पर 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए और फिर लारा को पछाड़ना। एक ओवर में 29 रन। युवराज ने जिस गेंदबाज को छह छक्के जड़े, उसी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने इतने रन दिये। पूरे ओवर में 35 रन बने, जो विश्व रिकॉर्ड है।’ इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह के विश्व रिकॉर्ड को कुछ इस तरह बयां किया भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने।
बारिश से प्रभावित मैच में बुमराह ने 84वें ओवर में 29 रन बरसाकर टेस्ट क्रिकेट में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया और महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की उपलब्धि को एक रन से पीछे छोड़ दिया। अंग्रेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने इस ओवर में 6 अतिरिक्त रन भी दिये और कुल 35 रन लुटाये। ब्रॉड वही गेंदबाज हैं, जिन्हें 2007 के टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। बुमराह 16 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा के शतकों से पहली पारी में 416 रन बनाये। बुमराह ने इंगलैंड के 3 विकेट भी झटके। यह रिकॉर्ड 18 वर्ष तक लारा के नाम रहा। उन्होंने 2003-04 में द. अफ्रीका के स्पिनर रॉबिन पीटरसन के खिलाफ 28 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाये थे, वह बाउंड्री की गिनती में लारा से पीछे रहे।
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट में स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में 29 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया और महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की उपलब्धि को एक रन से पीछे छोड़ दिया। 
यह विश्व रिकॉर्ड 18 वर्ष तक लारा के नाम रहा जो उन्होंने 2003-04 में टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन पर 28 रन बनाकर हासिल किया था जिसमें 6 वैध गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाये थे लेकिन वह बाउंड्री की गिनती में लारा से पीछे रहे। ब्राड पर 2007 में शुरूआती विश्व टी20 में भारतीय स्टार युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे।
ब्राड ने शनिवार को यहां पांचवें टेस्ट में भारत की पहली पारी के 84वें ओवर में 35 रन लुटा दिये जिसमें 6 अतिरिक्त रन (5 वाइड और 1 नो बॉल) भी शामिल थे। भारतीय कप्तान बुमराह 16 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर की शुरूआत हालांकि हुक शॉट से हुई जिसे बुमराह टाइम नहीं कर सके जो चौके के लिये चला गया जिसके बाद हताशा में ब्राड ने एक बाउंसर लगाया जो वाइड था जो मैदान से बाहर निकल गया और इससे 5 रन मिले। अगली गेंद ‘नो बॉल' रही जिस पर बुमराह ने छक्का जड़ा। अगली 3 गेंद पर बुमराह ने अलग अलग दिशा में- मिड ऑन, फाइनल लेग और मिड विकेट पर-तीन चौके लगाये। फिर बुमराह ने डीप मिड विकेट पर एक छक्का जड़ा और अंतिम गेंद पर एक रन लिया जिससे इस ओवर में कुल 35 रन बने। भारत ने इस तरह ऋषभ पंत (146 रन) और रविंद्र जडेजा (104 रन) के शतकों से पहली पारी में 416 रन बनाये।
इतिहास का सबसे महंगा टेस्ट ओवरः 35 रन, 4 चौके, 2 छक्के, यह 84वां ओवर था। शुरुआत हुक शॉट से हुई। बुमराह गेंद को टाइम नहीं कर पाये, चौका लगा। ब्राॅड ने बाउंसर फेंका, जो वाइड था, मैदान से बाहर गया, 5 रन मिले। अगली गेंद ‘नो बॉल’ रही, जिस पर बुमराह ने छक्का जड़ा। अगली 3 गेंद पर बुमराह ने मिड ऑन, फाइन लेग और मिड विकेट पर 3 चौके लगाये। इसके बाद बुमराह ने डीप मिड विकेट पर एक छक्का जड़ा और अंतिम गेंद पर एक रन लिया। इस तरह ओवर में कुल 35 रन बने। 

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स