जो रूट ने 17 महीने में लगाए नौ शतक

कोहली-स्मिथ और विलियमसन का प्रदर्शन रहा फीका
नई दिल्ली।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं। पिछले 17 महीनों में नौ शतक लगाकर उन्होंने मौजूदा समय के अन्य बल्लेबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया है। दुनिया के बेहतरीन चार बल्लेबाजों को 'फैब फोर' कहा जाता है। उसमें रूट के अलावा भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शामिल हैं। इन तीनों का फॉर्म भी रूट के जैसा नहीं है।
पिछले 17 महीनों की बात करें तो रूट ने टेस्ट में नौ शतक लगाए हैं। इस मामले में वो कोहली, स्मिथ और विलियमसन से काफी आगे हैं। 2021 की शुरुआत में विराट के 27, स्टीव स्मिथ के 26, विलियमसन के 24 और जो रूट के 17 शतक थे। इस दौरान रूट ने नौ तो स्मिथ और विलियमसन ने  एक-एक शतकीय पारी खेली। वहीं, कोहली शतकों के मामले में फिसड्डी रहे। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला।
कोहली, स्मिथ, विलियमसन और रूट के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो रूट सबसे आगे हैं। उन्होंने तीनों के मुकाबले ज्यादा टेस्ट भी खेले हैं। रूट के 118 मैचों में 10015 रन हैं। वहीं, कोहली ने 101 मैचों में 8043, स्मिथ ने 85 मैचों में 8010 रन और विलियमसन ने 87 टेस्ट में 7289 रन बनाए हैं। शतकों के मामले में स्मिथ और कोहली बराबरी पर हैं। दोनों के 27-27 शतक हैं। वहीं, रूट के 26 और विलियमसन के 24 शतक हैं। औसत के मामले में स्मिथ और विलियमसन भारत के पूर्व कप्तान कोहली और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट से आगे हैं।
एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन शतक लगाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद 115 रन बनाए। इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट करियर में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए। वो टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज हैं। वहीं, इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज टेस्ट में इस आंकड़े को छू सके। रूट से पहले पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने ऐसा किया था।  संयोग कि बात है दोनों की उम्र 10 हजार रन पूरे करते समय एक ही थी। कुक ने 31 साल 157 दिन की आयु में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, रूट ने भी 31 साल 157 दिन की आयु में ऐसा किया। हालांकि, दिन के हिसाब से देखें तो कुक की उम्र 11,479 दिन और रूट की उम्र 11, 480 दिन है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स