महिला आईपीएल पर बीसीसीआई ने कसी कमर

अगले साल छह टीमों के साथ होगा आगाज
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग की अपार सफलता से उत्साहित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस प्रारूप में अब महिला क्रिकेटरों को मौका देने को प्रतिबद्ध है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह आयोजन भी उसके लिए मुनाफे का सौदा होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उम्मीद है कि जब वह महिला आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी करेगा तो काफी रकम आएगी। बीसीसीआई के 2022 के अंत में टेंडर जारी करने की उम्मीद है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ब्लूमबर्ग को बताया कि बोर्ड से वूमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकार खरीदने के लिए कई ब्रांड ने दिलचस्पी दिखाई है।
बीसीसीआई अगले साल की शुरुआत तक केवल महिलाओं के क्रिकेट लीग और इसकी छह लीग टीमों के मुकाबलों के प्रसारण अधिकारों की नीलामी करना चाहता है। जय शाह को उम्मीद है कि मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी महिला आईपीएल टीमों के लिए बोली लगाएंगी। राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस उन टीमों में शामिल हैं, जिन्होंने पहले ही महिला आईपीएल टीमों को खरीदने में रुचि दिखाई है। महिला क्रिकेट के समर्थन में नीता अंबानी पहले भी मुखर रही हैं। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वूमेंस टी-20 चैलेंज की टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार जियो ने खरीदा था।
छह टीमों का महिला आईपीएल अगले साल शुरू होगा और बीसीसीआई इसके लिए खाका तैयार कर रहा है। हालांकि, यह आईपीएल 2023 से अलग विंडो में होगा। बीसीसीआई ने पहले से ही आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी किया है। टेंडर डॉक्यूमेंट्स लेने की अंतिम तारीख 10 मई को समाप्त हो गई है। क्रिकेट लीग में वैरिएशन को बढ़ावा देने के लिए शाह का गेम प्लान नई तरह की सोच पर आधारित है। वह 15 साल पुरानी इंडियन प्रीमियर लीग से अधिक मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग तरीकों पर काम कर रहे हैं। बीसीसीआई के अनुमानों के अनुसार, आईपीएल ने पिछले साल 600 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया और दर्शकों की संख्या के मामले में वह केवल प्रीमियर लीग और नेशनल फुटबॉल लीग से पीछे है।
जून में आईपीएल के प्रसारण अधिकारों की नीलामी में $5 बिलियन से अधिक की बोली लगने की संभावना है, जिसमें अमेजन प्राइम वीडियो, वॉल्ट डिजनी, सोनी ग्रुप कॉर्प और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हो सकते हैं। मुंबई में बेक्सले एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक उत्कर्ष सिन्हा कहते हैं कि जब तक भारत के सहयोगियों में क्रिकेट खेला जाता रहेगा, आईपीएल की लोकप्रियता बढ़ती रहेगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पहले से प्रोफेशनल महिला क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में वूमेंस बिग बैश लीग और इंग्लैंड में द हंड्रेड का आयोजन हो रहा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश भी महिला लीग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
अब तक वूमेंस आईपीएल नाम से प्रतियोगिता नहीं होती थी बल्कि वूमेंस टी-20 चैलेंजर्स नाम से टूर्नामेंट खेला जाता था। साल 2018 से इसकी शुरुआत हुई। शुरू में दो टीमों ने भाग लिया और केवल 1 मैच खेला था। सुपरनोवाज ने उस मुकाबले में जीत हासिल की थी। 2019 से 3 टीमें भाग लेने लगीं। साल 2019 में फाइनल समेत चार मुकाबले खेले गए थे। सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को हराकर खिताब जीता था। 2020 में ट्रेलब्लेजर्स ने खिताब जीता वहीं, 2020 में सुपरनोवाज को फाइनल में हार मिली और ट्रेलब्लेजर्स की टीम विजेता बनी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स