बेन स्टोक्स ने खेली तूफानी पारी

एक ओवर में बनाए 34 रन
161 रन की पारी में लगाए 17 छक्के
लंदन।
इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स काउंटी क्रिकेट में डरहम के लिए खेल रहे हैं। वोर्सेस्टरशायर के खिलाफ मैच में स्टोक्स ने धमाकेदार पारी खेलते हुए एक ओवर में 34 रन जड़ दिए। मैच के 116वें ओवर में स्टोक्स के बल्ले से लगातार 5 छक्के निकले। छठवीं और आखिरी गेंद पर इस बल्लेबाज ने चौका लगाया।
वोर्सेस्टरशायर के गेंदबाज जोश बेकर समझ ही नहीं पा रहे थे कि स्टोक्स को कहां गेंद डालें। डरहम ने अपनी पारी 580 रन पर घोषित की, स्टोक्स ने पारी में 17 छक्के लगाए और 88 गेंद में 161 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 182.95 का रहा। बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स और ग्राहम नेपियर का रिकॉर्ड तोड़ा है। दोनों काउंटी क्रिकेट में एक पारी में 16 छक्के लगा चुके हैं।
1995 में साइमंड्स ने तो वहीं, ग्राहम नेपियर ने ये कारनामा 2011 में किया था। स्टोक्स काउंटी क्रिकेट की एक पारी में 17 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले 2011 में हैम्पशायर के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए थे। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टीम का नया टेस्ट कप्तान भी चुना गया है। जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला किया था। 79 टेस्ट मैच खेल चुके स्टोक्स ने 146 पारियों में 35.89 की औसत से 5,061 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 258 रन रहा है।
स्टोक्स ने अपने करियर में 11 शतक, 1 दोहरा शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। बतौर गेंदबाज उन्होंने 174 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल स्टोक्स ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में 28वें और गेंदबाजी रैंकिंग में 41वें स्थान पर है। स्टोक्स इयान बॉथम के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बनने वाले दूसरे ऑलराउंडर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स