हरलीन ने हिमाचल को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

रोमांचक मुकाबले में गोवा को तीन रन से हराया
खेलपथ संवाद
धर्मशाला।
हिमाचल की टी-20 महिला सीनियर क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई टी-20 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। हिमाचल की टीम ने प्री-क्वार्टर मुकाबले में गोवा को तीन रन से पराजित किया। गुजरात के सूरत में सीके पीठावाला स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में हिमाचल की महिला क्रिकेटरों ने बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए गोवा की टीम पर तीन रन से रोमांचक जीत दर्ज की। 
हिमाचल का अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र से मुकाबला होगा। इस मैच में हिमाचल की हरलीन दयोल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों शानदार नाबाद 84 रन बनाए। वहीं उनका साथ देते हुए ओपनर निकिता चौहान और हरलीन के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी के दम पर हिमाचल ने दो विकेट खोकर 20 ओवरों में 167 रन बनाए। 
गोवा ने टाॅस जीतकर पहले हिमाचल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। वहीं 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम ने आखिर तक मैच को रोमांचक बनाए रखा लेकिन वह तीन रन से मैच हार गई। हिमाचल की ओर से अनीशा अंसारी ने तीन और हरलीन ने दो विकेट अपने नाम किए। हरलीन को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उधर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने टीम को बधाई देते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

रिलेटेड पोस्ट्स