बैंगलोर के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई

आंकड़े भी रोहित की टीम के पक्ष में
मुम्बई।
आईपीएल 2022 का 18वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह चौथा मैच होगा। बैंगलोर की टीम तीन में से दो मैच जीत चुकी है। वहीं मुंबई की टीम को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई बैंगलोर के खिलाफ सीजन की पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वहीं बैंगलोर यह मैच जीतकर अंक तालिका की टॉप चार टीमों में जगह बनाना चाहेगी। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 
मुंबई का पिछला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था और कोलकाता के खिलाफ उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। पैट कमिंस ने डेनियल सम्स के एक ओवर में 35 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इससे पहले इस मैदान पर दोनों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते थे। 
आईपीएल में मुंबई और बैंगलोर के बीच कुल 29 मैच हुए हैं। इनमें से 17 मैच मुंबई के नाम रहे और 12 मैच में बैंगलोर ने जीत हासिल की। हालांकि, पिछले तीन मैच बैंगलोर ने जीते हैं। वहीं मौजूदा सीजन में भी बैंगलोर का फॉर्म अच्छा रहा है। वहीं मुंबई की टीम पुराने रिकॉर्ड से प्रेरणा लेकर सीजन की पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। 
कोलकाता के खिलाफ तीसरे मैच में मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड लय में लौटे और आखिरी ओवर की पांच गेंदों में उन्होंने 22 रन बनाए थे। उनके लय में आने से मुंबई की टीम और मजबूत हुई है। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने पहले ही मैच में कमाल किया। वहीं ईशान किशन शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। तिलक वर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित की फॉर्म और तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है। अगर बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के तेज गेंदबाज अच्छा  प्रदर्शन करते हैं तो मुंबई हार का सिलसिला तोड़ सकती है। 
इस सीजन में मुंबई ने दो मैच लक्ष्य का बचाव करते हुए गंवाए हैं, जबकि एक मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे हार मिली है। दिल्ली के खिलाफ करीबी मैच में मुंबई हारी थी, जबकि कोलकाता के खिलाफ भी कमिंस ने एक ओवर में मैच खत्म कर दिया। कमिंस का तूफान आने से पहले मुंबई मैच में बनी हुई थी। वहीं राजस्थान के खिलाफ पोलार्ड की धीमी पारी हार की बड़ी वजह थी। अब पोलार्ड लय में लौट चुके हैं। ऐसे में गेंदबाजी में थोड़ा सुधार होने पर भी टीम जीत की पटरी पर लौट सकती है। 
ग्लेन मैक्सवेल मुंबई के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे और सीधे टीम में जगह बनाएंगे। उन्हें रदरफोर्ड की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक पहले ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहबाज अहमद ने भी पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं शुरुआत में कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट भी अच्छी लय में हैं। ऐसे में आरसीबी की टीम और मजबूत हो चुकी है। 
गेंदबाजी में वनिंदू हसरंगा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, सिराज और बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टीम मैच जीत रही है। मुंबई के खिलाफ मैच में प्लेसिस को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 
मुंबई की संभावित टीमः ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी।
आरसीबी की संभावित टीमः फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

रिलेटेड पोस्ट्स