दो खराब ओवरों के कारण पंजाब को मिली अहमदाबाद से हार

मुम्बई। पिछले कुछ सीजन में यह देखने को मिला है पंजाब की टीम मैच को जीतते-जीतते हार जाती है। इस कारण इसे अनलकी टीम कहा जाने लगा था। इस बार सीजन की शुरुआत में पंजाब के प्रदर्शन से लगा कि टीम अब पहले से बेहतर हो गई है, लेकिन कुछ ही दिनों में सबकुछ पुराने दिनों जैसा हो गया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार (आठ अप्रैल) को पंजाब की टीम जीती हुई बाजी हार गई। पिछले तीन मैच में दो हार के बाद ऐसा लगने लगा है कि टीम में निरंतरता की कमी है। जरूरत के समय खिलाड़ी दबाव में आ जाते हैं और मैच गंवा देते हैं।
मैच के टर्निंग पॉइंट
1. राशिद खान का 16वां ओवर: पंजाब ने बल्लेबाजी के दौरान 15 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बना लिए थे। 16वें ओवर में गुजरात के लिए राशिद खान गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने तीसरी गेंद पर खतरनाक लियाम लिविंगस्टोन को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर राशिद ने शाहरुख खान को आउट कर दिया। शाहरुख एलबीडब्ल्यू हो गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम 200 का स्कोर आसानी से पार कर जाएगी, लेकिन इस ओवर में दो झटके के बाद टीम किसी तरह 190 के करीब पहुंच सकी।
2. शुभमन गिल को मिला जीवनदान: आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को जीवनदान मिला। ओडियन स्मिथ की गेंद पर शुभमन ने सामने की ओर शॉट खेला। स्मिथ खुद आसान कैच को नहीं लपक पाए। उस समय शुभमन 45 रन बनाकर खेल रहे थे।
3. एक ही ओवर में शुभमन और हार्दिक बचे: 17वें ओवर में पंजाब के लिए राहुल चाहर गेंदबाजी करने आए। उनकी पहली गेंद पर शुभमन आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन चाहर ने बाहर गेंद फेंक दी। विकेटकीपर मैथ्यू वेड उसे ठीक से पकड़ नहीं पाए और गिल स्टंप आउट होते-होते बच गए। ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा शॉट लगाया। ऐसा लगा कि इस आसान कैच को कोई न कोई तो ले लेगा, लेकिन कगिसो रबाडा ने कैच टपका दिया।
4. एक ओवर में 19 रन लुटाए: किसी भी फॉर्मेट में आखिरी ओवर में 19 रन बनाना आसान नहीं होता। उस समय बल्लेबाज भारी दबाव में होता है। गेंदबाजों का पलड़ा भारी होता है, लेकिन ओडियन स्मिथ इसका फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने आखिरी ओवर में 19 रन लुटा दिए। उनकी खराब गेंदों का खामियाजा पंजाब किंग्स को भुगतना पड़ा। राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।
दोनों कप्तानों का कैसा रहा प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल दोनों पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को लगातार तीसरी जीत दिलाई है। वे गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल कर रहे हैं और बल्लेबाजी क्रम में जरुरत के समय बदलाव कर रहे हैं। खुद आगे आकर चुनौती स्वीकार कर रहे हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान दे रहे हैं। मयंक की बात करें तो उनका बल्ला नहीं चल रहा है। कप्तानी में अनुभव की कमी दिख जाती है। उन्हें आखिरी ओवर के लिए किसी अनुभवी गेंदबाज को बचाए रखना चाहिए था।
पंजाब किंग्स के लिए मैच में क्या-क्या हुआ?
सकारात्मक पक्ष: शिखर धवन एक बार फिर से उपयोगी पारी खेलने में सफल रहे। लियाम लिविंगस्टोन ने लगातार दूसरे मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। जितेश शर्मा ने 11 गेंदों पर तेजी से 23 रन बनाए। गेंदबाजी के स्टार राहुल चाहर ने बल्लेबाजी में योगदान दिया और टीम को 189 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा ने बेहतर गेंदबाजी की। हालांकि, रबाडा थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
नकारात्मक पक्ष: बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान फेल रहे। मयंक और शाहरुख ने सबसे ज्यादा निराश किया। वे लगातार बड़ी खेलने में नाकाम रहे हैं। गेंदबाजी में राहुल चाहर और ओडियन स्मिथ महंगे साबित हुए। फिल्डिंग में कई कैच छूटे। पंजाब की टीम को इस पर काम करना होगा।
गुजरात टाइटंस के लिए मैच में क्या-क्या हुआ
सकारात्मक पक्ष: शुभमन गिल ने लगातार दूसरे मैच में बड़ी पारी खेली। हालांकि, वे शतक से चूक गए। गिल टीम के इकलौते स्टार बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से समझा है। युवा साई सुदर्शन ने प्रभावित किया और गिल के साथ शतकीय साझेदारी की। हार्दिक लगातार तीसरे मैच में उपयोगी बल्लेबाजी करने में सफल रहे। राहुल तेवतिया ने बेहतरीन तरीके से मैच को फिनिश किया। राशिद खान ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरुप गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। उन्होंने सिर्फ 5.50 की इकोनॉमी से रन दिए।
नकारात्मक पक्ष: मैथ्यू वेड लगातार तीसरे मैच में फेल हो गए। टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है, लेकिन भारतीय पिचों पर उनका बल्ला नहीं चल रहा है। हो सकता है कि अगले मैच में उन्हें बाहर कर दिया जाए। गुजरात की गेंदबाजी सबसे मजबूत है, लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाजों ने निराश किया। उन्होंने ज्यादा रन लुटाए। शमी, हार्दिक, युवा दर्शन नालकंडे और लॉक फर्ग्यूसन को विकेट तो मिला लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए।

 

रिलेटेड पोस्ट्स