किसान की बेटी ज्योति ने जूडो में कमाया नाम

खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
किसान की बेटी ज्योति ने जूडो में अपने दम पर राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया। गांव सौंगल निवासी 20 वर्षीय ज्योति ने बताया कि 5 साल पहले उन्होंने गांव में ही डीपीई संदीप कुमार के पास जूडो खेलना शुरू किया था। उसके बाद कोच चेतन और कोच सोनू ने उन्हें जूडो का अभ्यास करवाया। अब गांव में ही अभ्यास कर रही हैं और करीब 20 खिलाड़ियों को अभ्यास करवा रही हैं। पिता रामनिवास खेती करते हैं। घर में मां गुड्डो देवी और बड़ा भाई अजय हैं। खेल के लिए उन्हें परिवार को पूरा प्रोत्साहन मिला, जिससे वे अपने खेल पर ध्यान दे पाईं। 
वर्ष 2018 में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा में भाग लिया। 2018 में फतेहाबाद में हुई स्कूली स्टेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 2019 में कुरुक्षेत्र में हुई आल इंडिया इंटर कालेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। 2019 में कानपुर में हुई आल इंडिया जूडो स्पर्धा में भी उन्होंने दम दिखाया। वर्ष 2019 में भिवानी में हुई जूनियर स्टेट स्पर्धा में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया।
सेल्फ डिफेंस की चिंता में प्रीति बनी राष्ट्रीय चैम्पियन
पानीपत जिले के गांव नौल्था के किसान की बेटी प्रीति जागलान ने कभी नहीं सोचा था कि वे राष्ट्रीय स्तर पर कराटे चैम्पियनशिप खेलेंगी और मेडल जीतेंगी। उन्होंने सेल्फ डिफेंस के लिये 13 वर्ष की उम्र में कराटे की ट्रेनिंग लेनी शुरू की। धीरे-धीरे उनकी कराटे में रुचि बढ़ती गई। इसी लगन और मेहनत से वे राष्ट्रीय चैम्पियन बन गईं। 
पानीपत के एसडी कालेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति ने हाल ही में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे टूर्नामेंट के 45 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उनका चयन अब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी कराटे गेम्स में हुआ है। यही नहीं, वे इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में गोल्ड जीत चुकी हैं। उनके कॉलेज को भी उनकी उपलब्धियों पर नाज है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनुपम अरोड़ा ने बताया कि प्रीति 15 बार जूनियर और सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं। प्रीति ने बताया कि उनके पिता कंवल सिंह एक किसान हैं और मां मुकेश गृहिणी हैं। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उन्होंने सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे सीखने शुरू किए थे, लेकिन बाद में यह उनके लिए जुनून बन गया।
दीपिका के ‘पंच’ से मेवात को मिली पहचान
जिला प्रशासन की देख-रेख में चल रहे मेवात मॉडल स्कूल नगीना की 10वीं की कक्षा की खिलाड़ी दीपिका ने अपनी मुक्केबाजी के दम पर प्रदेश भर में लोहा मनवाया है। उनके पिता व कोच मनोज कुमार ने बताया कि दीपिका की लगन और मेहनत के कारण ही यह सब हो पाया। मेवात में संसाधनों के अभाव में दीपिका ने मुक्केबाजी में अपनी धाक जमाई। 
वह मेवात की बेटियों के लिए रोल मॉडल साबित हो रही हैं। बेटियां घर के चूल्हा-चौका से बाहर आकर अब देश-विदेश में खेलों में अपना लोहा मनवा रही हैं। दीपिका ने राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत एवं कांस्य पदक जीते। यही नहीं वूशु खेल में भी उन्होंने राज्यस्तर पर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।

रिलेटेड पोस्ट्स