बटलर के आउट होने के बाद झूम उठीं काव्या मारन

फैन भी उनके लिए पोस्टर लेकर पहुंचे
पुणे।
आईपीएल 2022 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मैच में हैदराबाद की टीम को करारी हार मिली। टीम का प्रदर्शन पूरे मैच में कुछ खास नहीं रहा, लेकिन टीम की मालकिन काव्या मारन पूरे मैच के दौरान छाई रहीं। वह इस सीजन टीम का पहला मैच देखने पहुंची थीं। मैच के दौरान उनका रिएक्शन भी वायरल हुआ। जब राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट गिरा तो खुशी से झूम उठीं और स्टैंड में खड़ी होकर अपनी टीम के चीयर करने लगीं। उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बटलर हैदराबाद के खिलाफ जमकर रन बरसा रहे थे, लेकिन तभी उमरान मलिक ने उनका विकेट लिया। मैच के दौरान काव्या मारन के फैंस भी स्टैंड में नजर आए। वह उनके लिए पोस्टर लेकर पहुंचे थे। पिछले सीजन भी काव्या के कई फोटोज और वीडियो वायरल हुए थे। काव्या की खूबसूरती के कारण उनकी फैन फॉलोइंग जमकर है। काव्या के पिता कलानिधि मारन सन टीवी के मालिक हैं। काव्या ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से बीकॉम किया है। इसके बाद उन्होंने सन टीवी के कई डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप की है। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमबीए किया और भारत आकर ग्रुप की टीम आईपीएल टीम हैदराबाद सनराइजर्स के ऑपरेशंस देखने लगीं। साल 2019 में उन्हें सन टीवी नेटवर्क के निदेशक मंडल में शामिल किया गया था।
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला हार गई। पिछले सीजन भी टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। फ्रेंचाईजी सबसे नीचे आठवें नंबर पर थी। सीजन में टीम के साथ बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया था। सीजन की शुरुआत में टीम के कप्तान रहे डेविड वार्नर को खराब प्रदर्शन के कारण कप्तानी छोड़नी पड़ी। उनकी जगह केन विलियमसन को टीम की कमान दी गई। काव्या मारन के टीम से जुड़ने के बाद हैदराबाद ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। टीम 2016 में आखिरी बार चैंपियन बनी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स