ललित, अक्षर ने दिलाई दिल्ली को जीत

विकेट से मुंबई हारी, काम न आई इशान की पारी
मुंबई।
ललित यादव और अक्षर पटेल ने पांच ओवर में 75 रन की अटूट साझेदारी कर दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को यहां मुश्किल परिस्थितियों से उबारकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में चार विकेट से जीत दिलायी। 
दिल्ली की टीम 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में छह विकेट पर 104 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। ललित (38 गेंदों पर नाबाद 48) और अक्षर (17 गेंदों पर नाबाद 38) ने यहीं से जिम्मेदारी संभालकर अपनी टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 179 रन पर पहुंचाया। इससे पहले मुंबई ने इशान किशन (48 गेंदों पर नाबाद 81 रन, 11 चौके दो छक्के) की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। रोहित शर्मा (32 गेंदों पर 41) और इशान ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई अन्य बल्लेबाज देर तक नहीं टिक पाया। कुलदीप यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली का शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ा गया। दिल्ली के लिये तीन ओवर तक सब कुछ सही चल रहा था। उसने इन ओवरों में 30 रन बना लिये थे, लेकिन अचानक ही चार गेंद और दो रन के अंदर उसके तीन विकेट निकल गये। इनमें कप्तान ऋषभ पंत (एक) का विकेट भी शामिल था। लेग स्पिनर मुरूगन अश्विन (14 रन देकर दो) ने चौथे ओवर में गेंद संभाली। उनकी दूसरी गेंद पर आर्यन जुयाल ने कैच छोड़ा, लेकिन वह अगली गेंद पर टिम सीफर्ट (21) और फिर मनदीप सिंह (शून्य) का विकेट लेने में सफल रहे। 

रिलेटेड पोस्ट्स