महिला विश्व कप सेमीफाइनल की तस्वीर साफ नहीं

दो स्थानों के लिए तीन टीमों में जद्दोजहद
हैमिल्टन।
महिला वनडे विश्व कप 2022 में मंगलवार को भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया। इस जीत से टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल गए हैं। मौजूदा अंक तालिका में टीम इंडिया छह अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। उसके छह मैचों में तीन जीत और तीन हार हैं। यह विश्व कप आठ टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है और टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 मार्च को लीग का आखिरी मैच खेलना है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो उसे किसी और टीम की हार या जीत पर निर्भर नहीं रहना होगा। उस स्थिति में भारत के आठ अंक हो जाएंगे और टीम दूसरे या तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। 
अगर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग राउंड मैच हार जाती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की भी अंतिम चार में जगह पक्की है। ऐसे में सेमीफाइनल के आखिरी दो स्थान के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर है। ये तीन टीमें हैं- भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड।
पाकिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड का अंतिम चार में पहुंचना न के बराबर है। टीम के छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक हैं। मौजूदा अंक तालिका में टीम छठे स्थान पर है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच (26 मार्च) करीब 150-200 रन के बड़े अंतर से जीतना होगा। 
साथ ही उम्मीद करनी होगी कि भारत और वेस्टइंडीज अपने आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से हार जाएं। साथ ही इंग्लैंड को भी दो मैचों में शिकस्त मिले। ऐसा होना न के बराबर है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसलिए कीवी टीम ने भी अब तक हार नहीं मानी होगी। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराता है, तो उसका सफर वहीं खत्म हो जाएगा।
अब बात करते हैं भारत अगर आखिरी मैच हारता है तो सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है? जीतने पर टीम इंडिया को अंतिम चार में जगह बनाने से कोई नहीं रोक सकता। दक्षिण अफ्रीका अगर भारत को हराता है तो उस स्थिति में टीम इंडिया को उम्मीद करनी होगी कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम भी अपना आखिरी लीग राउंड मैच नहीं जीतें। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का मौजूदा रन रेट प्लस में है।
वहीं, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का रन रेट माइनस में है। हारने पर यह और निगेटिव हो जाएगा और भारतीय टीम आखिरी चार में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। इस स्थिति में टीम इंडिया तीसरे या चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और उसके दो मैच बाकी हैं। वेस्टइंडीज के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि उसका आखिरी लीग मैच 24 मार्च को दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ है। 
इंग्लैंड को अपने बाकी बचे दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 मार्च और बांग्लादेश के खिलाफ 27 मार्च को खेलना है। यह दो टीमें इस विश्व की दो सबसे कमजोर टीमें रही हैं। इंग्लैंड की टीम को इन्हें हराने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर इंग्लिश टीम यह दोनों मैच जीत जाती है और भारत भी अपना दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है, तो दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
अगर इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मैच जीतती है और भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ता है, तो टीम इंडिया को यह उम्मीद करनी होगी कि वेस्टइंडीज भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होने वाला आखिरी लीग राउंड मैच हार जाए। इस स्थिति में भी इंग्लैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
अगर इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज तीनों अपना-अपना आखिरी लीग राउंड मैच जीतती हैं, तो नेट रन रेट के आधार पर दो बेस्ट टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। मौजूदा स्थिति में भारत और इंग्लैंड दोनों के नेट रन रेट प्लस में है। वेस्टइंडीज को तब बड़ी जीत हासिल करनी होगी। 
अगर भारत और वेस्टइंडीज की टीम दोनों ही अपना आखिरी लीग राउंड मैच हार जाती हैं और इंग्लैंड की टीम दोनों मैच जीतती है तो भारत और विंडीज के बीच बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम अगर अपने दोनों लीग राउंड मैच हार जाती है और भारत-वेस्टइंडीज अपने-अपने मैच जीत जाते हैं, तो ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी।
कुल मिलाकर टीम इंडिया को ये उम्मीद करनी है कि वेस्टइंडीज बुधवार को अपना आखिरी लीग राउंड मैच हार जाए। साथ ही इंग्लैंड या तो अपने दोनों लीग राउंड मैच हारे, या फिर कोई एक मैच बड़े अंतर से हार जाए। वेस्टइंडीज के जीतने पर टीम इंडिया को हर हाल में आखिरी लीग राउंड मैच जीतना ही होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स