रोहित की कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया

किसी प्लेयर को अपनी पोजीशन की चिंता करने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली।
रोहित शर्मा जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं। भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है। पहले उन्होंने न्यूजीलैंड को नवंबर 2021 में 3-0 से टी-20 सीरीज में मात दी फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से जीत मिली। अब श्रीलंका के खिलाफ भी रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम बिना मैच हारे तीनों मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। यानी रोहित के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने 9 टी-20 मैच खेले हैं और सभी मुकाबले जीते हैं।
इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने एक वनडे सीरीज भी खेली उसमे भी टीम इंडिया को 3-0 से जीत मिली। यानी अब तक भारतीय टीम ने रोहित के कप्तान बनने के बाद 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में टीम को जीत मिली है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने जैसे ही तीसरा मैच अपने नाम किया। उन्होंने लगातार 12 टी-20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। अभी तक टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 12 जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम के नाम था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के बाद कहा, 'हमने बहुत अच्छा खेला। सीरीज से काफी सकारात्मक बातें सामने आईं। हम यह समझना चाहते हैं कि हमारे पास किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है। हमे अपने प्लेयर्स को यह बताना सबसे अहम है कि टीम में अपनी पोजिशन के बारे में चिंता ना करें।'
रोहित शर्मा अब टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली जानी है। इसे लेकर रोहित ने कहा, 'यह एक बड़ी चुनौती होने जा रही है, लेकिन लोगों को फॉर्म में रखना हमेशा अच्छा होता है। मोहाली पहुंचने के बाद हम टेस्ट के बारे में सोचना शुरू करेंगे।' पहला मैच मोहाली में खेला जाना है। ये टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट भी है।

रिलेटेड पोस्ट्स