सुंदर की वापसी से कप्तान रोहित और चयनकर्ताओं की परेशानी खत्म

चार साल बाद वनडे टीम में वापस लौटा ऑलराउंडर
अहमदाबाद।
चोट के बाद वापसी आसान नहीं रहती फिर समय लंबा हो गया हो तो यह और भी मुश्किल होती है, लेकिन 22 साल के वाशिंगटन सुंदर की वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 324 दिन वापसी कईयों को राहत देने वाली रही। कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के सिर से इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया में हरफनमौला की मौजूदगी को लेकर बड़ा बोझ जरूर हल्का हो गया होगा। 
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद सुंदर ने खुलासा भी किया कि उनका सारा ध्यान इस साल होने वाले टी-20 और अगले साल होने वाले वन डे विश्व कप पर रहेगा। बीते साल इंग्लैंड में वाशिंगटन सुंदर की उंगली में ऐसी चोट आई कि उन्हें न सिर्फ इंग्लैंड दौरा छोडना पड़ा बल्कि आरसीबी के लिए वह न आईपीएल खेल पाए और न ही देश के लिए टी-20 विश्व कप। अंगुली की चोट से उबरे और विजय हजारे ट्राफी में तमिलनाडु के लिए खेले तो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वन डे टीम में उन्हें शामिल किया गया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले उन्हें कोरोना ने घेर लिया और वह इस दौरे पर भी नहीं जा पाए। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 
सुंदर का कहना है कि जबरन मिले इस ब्रेक का इस्तेमाल उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को निखारने के लिए किया। काफी चुनौतियां थीं लेकिन वह वही कर सकते थे जो उनके हाथ में था। उन्हें बीते दो साल में अनुमान हो गया था कि गतिरोध आएंगे लेकिन उनका सामना करना उन्हें खुद सीखना होगा। वाशिंगटन सुंदर का हाल ही में नया रूप देखने को मिला। उन्होंने अपने सिर के बाल उतरवाकर सोशल मीडिया पर पारंपरिक तमिल पोशाक में अपना ऐसा फोटो डाला जिसके खूब चर्चा हुई। 
वाशिंगटन सुंदर की अंगुली में चोट के बाद चयनकर्ताओं को टी-20 और वन डे में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को बुलाना पड़ा था, लेकिन अश्विन का फार्म उतना अच्छा नहीं रहा। ऐसे में विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वन डे और टी-20 दोनों में चयनकर्ताओं को अच्छे स्पिन हरफनमौला के विकल्प की जरूरत थी। हालांकि वाशिंगटन सुंदर ने लगभग चार साल पहले दिसंबर 2017 में अपना पहला वन डे मैच खेला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनके करियर का दूसरा ही वन डे था, लेकिन यहां नियमित सफलता उनके विश्व कप केलिए दरवाजे खोल सकती है। सुंदर ने कहा भी कि टी-20 विश्व कप गंवाना काफी दुखदायक था, लेकिन आने वाले 15 से 16 माह में दो विश्व कप होने हैं। उनका सारा ध्यान इन्हीं विश्व कप पर है। 

रिलेटेड पोस्ट्स