हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी

टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
बड़ोदरा।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया है। आगामी रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और इसके लिए बड़ौदा की टीम का ऐलान कर दिया गया है। केदार देवधर को टीम का कप्तान और विष्णु सोलंकी को उप कप्तान बनाया गया है।
हार्दिक पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में नेशनल टीम के लिए आखिरी मैच खेला था। इसके बाद पंड्या ने फिटनेस के कारण खुद को सिलेक्शन से दूर कर लिया था। कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि हार्दिक चोटिल थे और उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए ब्रेक दिया गया था, जिससे कि वह लम्बे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकें। मुझे विश्वास है कि मैं उसे रणजी ट्रॉफी में देखूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में ज्यादा ओवर फेकेंगे।
हार्दिक पंड्या 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से ही फिटनेस से जूझ रहे हैं। उन्होंने पीठ की सर्जरी भी कराई, लेकिन इसके बावजूद वे बॉलिंग फिटनेस हासिल नहीं कर पाए। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने बॉलिंग नहीं की। टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में भी उनको गेंदबाजी करते नहीं देखा गया। इसी कारण पहले हार्दिक को भारतीय टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी और बाद में मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया।
अहमदाबाद की ओर से हार्दिक पंड्या पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे। पंड्या को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था। अहमदाबाद टीम फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में खरीदा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंड्या गुजरात के हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते हैं तो भी टीम के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे।
रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीमः केदार देवधर (कप्तान), विष्णु सोलंकी (उपकप्तान), प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरिवाला, बाबासफीखान पठान (विकेटकीपर), अतीत शेठ, भार्गव भट्ट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोएब सोपारिया, कार्तिक काकाड़े, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योतिस्निल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे।

रिलेटेड पोस्ट्स