भारतीय स्टार मिडफील्डर ने 29 वर्ष की उम्र में लिया संन्यास

युमनाम कमला देवी ने कहा- यह एक कठिन निर्णय है
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय महिला फुटबॉलर युमनाम कमला देवी ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने का एलान किया है। 29 वर्षीय स्टार फुटबॉलर ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए बयान में उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक कठिन निर्णय रहा है लेकिन मैंने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय रहा है।"
उन्होंने आगे लिखा, "मुझे मालूम है कि यह एक कठिन फैसला है लेकिन इसके लिए मैंने बहुत चीजों पर विचार किया। एक बार फिर मैं अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा समर्थन किया है।" टीम इंडिया की मिडफील्डर कमला पिछले महीने एएफसी एशियाई कप ने ईरान के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ मैच में एक वैकल्पिक खिलाड़ी थीं। लेकिन इसके बाद कोविड-19 की वजह से भारतीय टीम को टूर्नामेंट से हटना पड़ गया था।
कमला ने 2010 में भारत के लिए पदार्पण किया और 36 मैचों में 33 गोल किए। वह 2018 में तत्कालीन कोचिंग कर्मियों के बहिष्कार के बाद पिछले साल टीम में वापसी की। उन्होंने 2017 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की साल की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का सम्मान जीता। उन्होंने 2020 में गोकुलम केरल के साथ भारतीय महिला लीग (IWL) का खिताब भी जीता।

 

रिलेटेड पोस्ट्स