खराब प्रदर्शन पर पुजारा-रहाणे का होगा डिमोशन

पंत और केएल राहुल हो सकते हैं प्रमोट!
नई दिल्ली।
टेस्ट टीम में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर सैलरी कट का खतरा मंडराने लगा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाया जा सकता है या उनका डिमोशन हो सकता है। वहीं ऋषभ पंत और केएल राहुल प्रमोट किए जा सकते हैं।
दोनों खिलाड़ियों का साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खराब फॉर्म जारी रहा। पुजारा ने पहले टेस्ट में पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में 16 रन ही बना पाए थे। जबिक रहा्णे ने पहली पारी में 48 रन और दूसरी पारी में 20 रन की पारी खेली थी। वहीं जोन्हसबर्ग में खेले गए दूसरे मुकाबले में पुजारा एक बार फिर फेल हुए और वह पहली पारी में 3 रन ही बना सके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 53 रन की पारी खेली थी।
वहीं रहा्णे ने पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने 58 रन की पारी खेली थी। केपटाउन में खेले गए तीसरे मुकाबले में पुजारा ने पहली पारी में 43 रन और रहाणे ने 9 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में पुजारा 9 रन बनाकर आउट हो गए थे और रहाणे 1 ही रन बना सके थे। भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
अभी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ए ग्रेड कैटेगरी में हैं, यानी उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। हालांकि, मौजूदा फॉर्म और भविष्य को देखते हुए उनका डिमोशन या कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट चार कैटेगरी में
BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को चार भागों में बाटा है। जिसमें A+, A, B और C शामिल हैं। इसमें A+ को 7 करोड़, A ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़, B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में एक साल में दिया जाता है।
नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में राहुल और ऋषभ पंत का प्रमोशन हो सकता है। अभी दोनों खिलाड़ी ग्रेड A में हैं। A+ में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे होते हैं। वर्तमान में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ही ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें A+ में रखा गया है।
ग्रेड A में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या शामिल हैं।
ग्रेड B में ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल शामिल हैं। ग्रेड C में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स