ओलम्पिक मेडल जीतने वाले छह खिलाड़ी सम्मानित

रवि दहिया को दो करोड़ रुपए और असिस्टेंट डायरेक्टर का पद मिला
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिलाने और उनकी सर्वांगीण प्रतिभा को निखारने के लिए सभी कदम उठाने की तैयारी कर चुकी है।
टोक्यो ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार ने सम्मानित किया है। प्रसिद्ध खिलाड़ी रवी दहिया को सरकार ने दो करोड़ रुपए नकद देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा उन्हें खेल विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद से भी नवाजा गया है। सरकार ने कहा है कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की उसकी नीति लगातार जारी रहेगी जिससे दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सकें। 
दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिलाने और उनकी सर्वांगीण प्रतिभा को निखारने के लिए सभी कदम उठाने की तैयारी कर चुकी है। खेल विश्वविद्यालय के जरिए दिल्ली की खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के खेल विश्वविद्यालय में केवल दिल्ली के खिलाड़ियों को ही तैयार नहीं किया जाएगा, बल्कि इसमें पूरे देश के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो वर्तमान खिलाड़ी इस समय खेल क्षेत्र में देश की सेवा कर रहे हैं, उनसे भी आग्रह है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार करें जिससे आने वाले ओलम्पिक में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाया जा सके। 
दिल्ली सरकार की खेल यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को केवल खेलने का अवसर ही नहीं मिलेगा, बल्कि उनकी खेल प्रतिभाओं को डिग्री से भी सम्मानित किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को खेल करियर के बाद कोई नौकरी पाने या अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स