सिंधू और प्रणीत क्वार्टर फाइनल में

इंडोनेशिया ओपन में श्रीकांत हारे
बाली।
शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत ने गुरूवार को यहां इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गये। 
मौजूदा विश्व चैम्पियन और तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की यूवोने लि को 37 मिनट में 21-12, 21-18 से शिकस्त दी। प्रणीत ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव (70वीं रैंकिंग) की चुनौती एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 14-21 21-19 से समाप्त की। दुनिया के 16वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी का सामना अब ओलंपिक चैम्पियन और पूर्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा। 
दूसरी वरीय एक्सेलसेन ने श्रीकांत को 37 मिनट में 21-14 21-18 से शिकस्त दी। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की छठी वरीयता प्राप्त पुरुष जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी पर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।

रिलेटेड पोस्ट्स