अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैम्पियनशिप महिलाएं भी लगाएंगी दांव

इतिहास में पहली बार महिला कुश्ती को टूर्नामेंट में किया गया शामिल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दिल्ली सर्कल के पोस्टमास्टर जनरल अशोक कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैम्पियनशिप के इतिहास में पहली बार महिला कुश्ती को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। इससे पहले केवल पुरुषों को ही अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलता था। लेकिन अब भारतीय डाक कुश्ती में महिला पहलवान भी हिस्सा ले सकेंगी। 
डाक अधिकारियों ने कहा, 34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप 22 नवंबर से शुरू हो रही है। अंतर-विभागीय बैठक में पहलवान हिस्सा लेंगे, इनमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी शामिल होंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स