दुनिया भर के मैदानों में इस साल खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप: क्रिकेट का सबसे बड़ा रंगमंच

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। साल 2026 खेल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होने वाला है। ओलम्पिक, वर्ल्ड कप और बहु-राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं से भरा अगला साल रोमांच, प्रतिस्पर्धा और यादगार पलों की गारंटी देता है। जैसे-जैसे 2026 के महीने आगे बढ़ेंगे, खेल की दुनिया में हर कुछ हफ्तों में कोई न कोई बड़ा आयोजन सुर्खियों में रहेगा। शीतकालीन ओलम्पिक से लेकर क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्स, हर स्तर पर वैश्विक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

अंडर-19 वनडे विश्व कप की शुरुआत 15 जनवरी से छह फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगी। इस टूर्नामेंट में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे उभरते हुए युवा सितारों पर करीब से नजर रखी जाएगी। इस आयु वर्ग के फाइनल के एक दिन बाद सीनियर पुरुष टीम भारत और श्रीलंका की मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब के बचाव के लिए उतरेगी।

विंटर ओलम्पिक 2026: बर्फ पर श्रेष्ठता की जंग

समर ओलंपिक की तरह ही विंटर ओलंपिक भी दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को एक मंच पर लाता है। 2026 का विंटर ओलंपिक इसका 25वां संस्करण होगा, जिसकी संयुक्त मेजबानी इटली के मिलान और कोर्टिना डी’एम्पेजो करेंगे। यह आयोजन छह फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा।

स्कीइंग, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और आइस हॉकी जैसे खेलों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। भारत के लिए भी यह ओलंपिक खास रहेगा क्योंकि स्टार अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान बीजिंग 2022 के बाद अपने दूसरे लगातार ओलंपिक में उतरने की तैयारी में हैं। यह भारतीय विंटर स्पोर्ट्स के लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप: क्रिकेट का सबसे बड़ा रंगमंच

क्रिकेट की दुनिया में 2026 का सबसे बड़ा आकर्षण आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप होगा। इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। प्रतियोगिता सात फरवरी से शुरू होगी, जबकि फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा।

भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में खिताब जीता था। तब टीम में विराट कोहली भी थे। अब ये दोनों नहीं होंगे। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। सभी प्रमुख क्रिकेट राष्ट्र इसमें हिस्सा लेंगे, लेकिन इटली पर खास नजर रहेगी, जो पहली बार पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करेगा। क्वालिफायर में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 'डार्क हॉर्स' बना दिया है।

आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप तीन मार्च से

बैडमिंटन आल इंग्लैंड चैंपियनशिप तीन मार्च से शुरू होगी, जिसमें पीवी सिंधू और बाकी भारतीय खिलाड़ी 2025 की नाकामी से उबरना चाहेंगे। भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि एक मार्च से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे एएफसी महिला एशियाई कप में लंबे समय बाद भारतीय टीम खेलती नजर आएगी।

कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट: गुकेश के चैलेंजर का पता चलेगा

मार्च के आखिर से अप्रैल तक साइप्रस में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिससे विश्व चैंपियनशिप खिताब के चैलेंजर का पता चलेगा। अभी भारत के डी गुकेश विश्व चैंपियन हैं। इस टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में भारत के आर प्रज्ञानंद और महिला वर्ग में आर वैशाली, कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख भाग लेंगे। शतरंज टूर्नामेंट 16 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, मंगोलिया में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप खेली जाएगी। यह मुक्केबाजी टूर्नामेंट 11 अप्रैल को खत्म होगा।

थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन, महिला टी20 विश्व कप भी

इसके बाद 24 अप्रैल से तीन मई तक थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन खेला जाएगा । इसके कुछ दिन बाद आईटीटीएफ विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल्स लंदन में 28 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा। इसके लिए भारतीय महिला और पुरूष टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है।

जून में महिला टी20 विश्व कप होगा जिसमें हरमनप्रीत कौर की टीम 2025 में वनडे विश्व कप की सफलता को दोहराना चाहेगी। एथलेटिक्स सत्र की शुरूआत मई में डायमंड लीग से होगी जिसमें भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा पर नजरें होंगी।

फीफा पुरुष फुटबॉल वर्ल्ड कप: अब तक का सबसे बड़ा संस्करण

फुटबॉल प्रेमियों के लिए 2026 फीफा पुरुष वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। 11 जून से 19 जुलाई तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी।

1998 के बाद पहली बार टीमों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे मुकाबलों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। कुल 104 मैच खेले जाएंगे, जो इसे फीफा इतिहास का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप बनाएगा। नए देशों की भागीदारी और ज्यादा मैचों के कारण दर्शकों को लगातार हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026: सीमित लेकिन प्रभावी

2026 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी को लेकर काफी उतार-चढ़ाव रहा। पहले यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होना था, लेकिन बजट और बढ़ती लागत के कारण राज्य सरकार के हटने के बाद स्कॉटलैंड के ग्लासगो ने जिम्मेदारी संभाली।

23 जुलाई से दो अगस्त तक होने वाले इन खेलों में केवल 10 खेल शामिल होंगे, जो इसे अब तक का सबसे छोटा कॉमनवेल्थ गेम्स बनाएगा। बावजूद इसके, करीब 74 राष्ट्रमंडल देशों के लगभग 3,000 एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। सीमित समय और खेलों की संख्या के बावजूद प्रतिस्पर्धा की तीव्रता में कोई कमी नहीं होगी।

नीदरलैंड और बेल्जियम में 14 अगस्त से हॉकी विश्व कप शुरू होगा । भारतीय पुरुष टीम एशिया कप जीतकर विश्व कप का टिकट कटा चुकी है, जबकि महिला टीम मार्च में हैदराबाद में क्वालिफायर खेलेगी। एथलेटिक्स में डायमंड लीग फाइनल चार से पांच सितंबर तक ब्रसेल्स में होगा। शतरंज ओलंपियाड का 46वां सत्र सितंबर में ताशकंद में खेला जाएगा।

एशियन गेम्स 2026: एशिया का सबसे बड़ा खेल महोत्सव

एशियाई खेलों की चमक 2026 में भी बरकरार रहेगी। इसका 20वां संस्करण जापान के आइची प्रीफेक्चर और नागोया शहर में 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक आयोजित होगा। 45 एशियाई देश 42 खेलों में 460 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत के लिए यह आयोजन बेहद अहम होगा, खासकर इसलिए क्योंकि टी20 क्रिकेट भी मेडल स्पोर्ट के रूप में शामिल है। ओलंपिक क्वालिफिकेशन और रैंकिंग के लिहाज से भी एशियन गेम्स कई एथलीटों के लिए निर्णायक साबित होंगे।

एशियाई खेलों की चमक 2026 में भी बरकरार रहेगी। इसका 20वां संस्करण जापान के आइची प्रीफेक्चर और नागोया शहर में 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक आयोजित होगा। 45 एशियाई देश 42 खेलों में 460 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत के लिए यह आयोजन बेहद अहम होगा, खासकर इसलिए क्योंकि टी20 क्रिकेट भी मेडल स्पोर्ट के रूप में शामिल है। ओलंपिक क्वालिफिकेशन और रैंकिंग के लिहाज से भी एशियन गेम्स कई एथलीटों के लिए निर्णायक साबित होंगे।

करीब दो दशकों बाद बैडमिंटन की सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत लौट रही है। 17 से 23 अगस्त तक चलने वाला यह टूर्नामेंट, वही मंच है जहां खिलाड़ियों के करियर की दिशा तय होती है और खेल इतिहास में उनकी विरासत बनती है। 2026 में यह भव्य आयोजन नई दिल्ली में होगा, जो भारत के लिए बैडमिंटन की वैश्विक ताकत के रूप में पहचान का बड़ा प्रमाण है।

पिछले एक दशक में भारत में बैडमिंटन ने जमीनी स्तर से लेकर एलीट मंच तक तेज़ी से विकास किया है। लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जैसी हस्तियां घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए उम्मीदों और अवसरों, दोनों का बोझ उठाएंगी। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गूंजता दिल्ली का शोर भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अतिरिक्त ताकत साबित हो सकता है।

एशियन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2026: ताकत का एशियाई संग्राम

भारतीय वेटलिफ्टिंग ने धीरे-धीरे खुद को सीमित दायरे से निकालकर मुख्यधारा में स्थापित किया है और 2026 इसका एक बड़ा प्रमाण बनने जा रहा है। एक से 10 अप्रैल तक, गुजरात के अहमदाबाद में एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जहां एशिया के सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक एक मंच पर दिखेंगे।

यह 1982 के बाद पहली बार होगा जब भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। भारतीय भारोत्तोलक के लिए यह रैंकिंग पॉइंट्स, अंतरराष्ट्रीय पहचान और ओलंपिक रोडमैप के लिहाज से बेहद अहम होगा। वहीं दर्शकों को चीन, उज्बेकिस्तान और कजाखस्तान जैसे वेटलिफ्टिंग पावरहाउस देशों के खिलाड़ियों को करीब से देखने का दुर्लभ मौका मिलेगा।

अन्य बड़े टूर्नामेंट्स और लीग्स

बहरीन में 24 अक्तूबर से विश्व कुश्ती चैंपियनशिप होगी। इसके बाद भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप 27 अक्तूबर से आठ नवंबर तक खेली जाएगी। एक नवंबर से दोहा में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप होगी। दिसंबर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप होगी, जिसकी तारीख और स्थान अभी तय नहीं है।

इन मेगा इवेंट्स के अलावा 2026 में एफ1 वर्ल्ड चैंपियनशिप, एथलेटिक्स मीट्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स भी पूरे साल खेल प्रेमियों को बांधे रखेंगे। यानी हर महीने किसी न किसी खेल में बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट टी20 लीग आईपीएल का भी आयोजन होगा। ऐसे में फैंस हर महीने किसी न किसी ग्लोबल इवेंट्स का आनंद उठा सकेंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स