सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु

जापान की अकाने यामागुची ने सीधे गेम में हराया
इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन स्पर्धा
बाली।
बाली में खेले जा रहे इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की उम्मीदों को झटका लगा है। देश की स्टार बैडमिेंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु इस स्पर्धा के सेमीफाइऩल में हार गईं। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने सीधे गेम में हराया।.इसके साथ ही जापानी खिलाड़ी ने फाइनल में जगह बना ली। 
भारतीय शटलर पीवी सिंधु का अकाने यामागुची के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों खिलाड़ियों के बीच अब खेले गए 22 मुकाबले में सिंधु 12-7 से आगे रही थीं। इस साल यामागुची के खिलाफ दो मुकाबले जीत चुकी सिंधु सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ बिलकुल लय में नहीं दिखीं। 32 मिनट तक चलते इस मुकाबले में जापानी खिलाड़ी ने सिंधु को सीधे गेम में 21-13, 21-9 से मात दी। 
तीसरे सीड की खिलाड़ी पीवी सिंधु अपनी क्षमता के मुताबिक इस मुकाबले में नहीं खेल पाईं। इस दौरान वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं। सिंधु अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ शुरुआत से ही दोनों गेम में पिछड़ गईं। दूसरे गेम में यामागुची के खिलाफ सिंधु को कुछ देर तक बढ़त मिली। तब ऐसा माना जा रहा था कि सिंधु वापसी कर विपक्षी खिलाड़ी को जोरदार टक्कर देंगी। लेकिन ऐसा हो न सका। दूसरे गेम में वापसी करते हुए यामागुची ने 21-9 के अंतर से जीत दर्ज की। 
अब फाइनल में यामागुची का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। इंडोनेशिया मास्टर्स का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग या थाईलैंड की फिट्टायापोर्न चाइवान के बीच खेला जाएगा। यामागुची की निगाह 2021 के अपने तीसरे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का खिताब जीतने पर है।

रिलेटेड पोस्ट्स