सिंधु-श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे

किदांबी ने क्वार्टर फाइनल में प्रणॉय को हराया
सिंधु के सामने अब मुश्किल चुनौती
बाली।
इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत का शानदार खेल जारी है। दोनों स्टार खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि एच एस प्रणॉय क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीकांत से हारकर बाहर हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला तय होने के बाद एक भारतीय खिलाड़ी का बाहर होना तय था और प्रणॉय का खेल श्रीकांत के सामने बौना साबित हुआ। प्रणॉय ने इस मैच के दूसरे सेट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन श्रीकांत इस मैच में पुरानी लय में दिखे और उन्होंने प्रणॉय को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने प्रणॉय को 21-7, 21-18 से  हराया। 
सिंधु ने टर्की की नेसलिहान यिगिट को 21-13, 21-10 के अंतर से हराया। 35 मिनट के इस खेल में यिगिट सिंधु को कोई चुनौती नहीं दे सकीं और उन्होंने यह मैच आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ही यिगिट के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड 4-0 का हो चुका है। इससे पहले उन्होंने डेनमार्क ओपेन में भी इस खिलाड़ी को हराया था।
सेमीफाइनल में सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा। उन्हें इस टूर्नामेंट में टॉप सीड दी गई है। सिंधू के अब तक थोड़े कमजोर खिलाड़ियों से हुए थे, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबला उनके लिए काफी मुश्किल रहने वाला है। वहीं श्रीकांत का सामना थाइलैंड के कुनलवुत या डेनमार्क के एंडर्स से होगा। एंडर्स को इस टूर्नामेंट में तीसरी सीड दी गई है। 
जापान की यामागुची मौजूदा समय में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हैं और इस टूर्नामेंट में उन्हें टॉप सीड दी गई है, लेकिन सिंधु का रिकॉर्ड उनके खिलाफ बेहतरीन है। उन्होंने 12 बार जापानी खिलाड़ी को हराया है, जबकि सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो सालों में इस दोनों के बीच दो मुकाबले हुए हैं और दोनों मैच सिंधु ने जीते हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स