निशानेबाजों ने शुरू की शूटिंग रेंज की डस्टिंग

64वीं राष्ट्रीय 50 मीटर रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप 25 नवम्बर से 
खेलपथ संवाद
भोपाल।
मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग रेंज में 25 नवम्बर से 64वीं राष्ट्रीय 50 मीटर रायफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार से निशानेबाजों ने डस्टिंग (रेंज की टेस्टिंग) शुरू कर दी है। इस दौरान खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
चैम्पियनशिप का आयोजन खेल विभाग और नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। विभाग ने चैम्पियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस चैम्पियनशिप में देशभर के 4000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। चैम्पियनशिप को देखते हुए बुुधवार को खिलाड़ियों ने रेंज टेस्टिंग के तहत निशाने साधकर पूर्वाभ्यास भी किया। चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों का आगमन शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है।
खिलाड़ियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं: खेलमंत्री
खेल  और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चैम्पियनशिप की तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चैम्पियनशिप को सफल बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि एनआरएआई ने म.प्र. शूटिंग अकादमी को मेजबानी दी है। हम इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे। यहां किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी नहीं आएगी।
यह शूटिंग अकादमी पूर्णतः वातानुकूलित है तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कॉन्फ्रेंस रूम, जिम हॉल व अत्याधुनिक डॉयनिंग हॉल व किचन का निर्माण किया गया है। नई बिल्डिंग पूर्णतः ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है, जिसमें वाटर रिचार्ज, लेण्ड स्केपिंग व पौधरोपण पर्याप्त मात्रा में किये गए है।
37 एकड़ में है अकादमी
शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने हेतु वर्ष-2015 में शूटिंग रेंज के विस्तार का निर्णय लिया गया। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी गोरा गांव भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर स्थापित की गई है। इस अकादमी में 50 मीटर शूटिंग रेंज और ट्रेप एंड स्कीट की तीन रेंज निर्मित की गई है। 50 मीटर रेंज में 50 लेन बनाई गई है। यह विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज है और इसे हाई परफार्मेंस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है।.

रिलेटेड पोस्ट्स