स्वर्ण पर लगा ज्योति सुरेखा का तीर

एशियाई तीरंदाजी चैम्पियन के फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को हराया
ढाका।
भारत की स्टार तीरंदाज और विश्व चैम्पियनशिप में तीन बार की रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनाम ने एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। सुरेखा ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में ओ यूहयून को पटखनी दी। गुरुवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में उन्होंने 146-145 से जीत दर्ज की। 
सितम्बर में यांकटॉन में विश्व चैम्पियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली ज्योति ने इस बार सेमीफाइनल में 2015 की विश्व चैंपियन किम युन्ही को 148-143 से हराया और फाइनल में जगह में पक्की की। ज्योति ने फाइनल में जोरदार तरीके से शुरुआत की और पहले सेट में बढ़त हासिल कर ली। हालांकि इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम किया। लेकिन अंत में निर्णायक राउंड में ज्योति ने फिर से शानदार निशाना लगाया और गोल्ड अपने नाम कर लिया। 
एकल स्पर्धा से पहले मिश्रित युगल में भारत को हालांकि रजत से संतोष करना पड़ा। यहां ज्योति सुरेखा वेनाम और युवा तीरंदाज ऋषभ यादव को कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन किम युन्ही और चोई योंगही की कोरिया की अनुभवी जोड़ी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। 

रिलेटेड पोस्ट्स