मोहित ने शीर्ष वरीय तीरंदाज को हराया

तीन खिलाड़ियों ने भारत की उम्मीदों को जीवित रखा
ढाका।
हरियाणा के युवा खिलाड़ी मोहित देशवाल ने सोमवार को यहां एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप के पुरुष कम्पाउंड वर्ग में कोरिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त चोई योंगही को हराकर बड़ा उलटफेर किया। वह सेमीफाइनल में अनुभवी अभिषेक वर्मा का सामना करेगा। 
कम्पाउंड महिला वर्ग से ज्योति सुरेखा सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। रिकर्व वर्ग में भारतीय तीरंदाजों को एक बार फिर कोरिया के खिलाड़ियों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा तो वहीं कम्पाउंड वर्ग में 3 खिलाड़ियों ने भारत की उम्मीदों को जीवित रखा है। रोहतक के करीब लाढ़ौत गांव के 19 साल के मोहित ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी योंगही को और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 8वीं वरीयता प्राप्त ईरान के अमीर काजेमपौर को मात दी।

रिलेटेड पोस्ट्स