दर्शकों बिना होगा जूनियर हॉकी विश्व कप

भुवनेश्वर में होगा सभी मैचों का आयोजन
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर।
हॉकी जूनियर वर्ल्डकप 2021 का आयोजन भुवनेश्वर में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 24 नवम्बर से शुरू होगा। इस दौरान दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में दर्शक सिर्फ टीवी या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही मैच देख सकेंगे। 
उड़ीसा में हॉकी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और इन मैचों के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक आ सकते हैं। आयोजकों का मानना है कि ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बहुत मुश्किल होगा। इसी वजह से दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं दी गई है। 
आयोजकों के अनुसार मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है। साथ ही खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। हॉकी इंडिया ने कहा कि ऐसे माहौल में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना चाहिए, जिसमें दर्शकों और खिलाड़ियों को किसी तरह का खतरा न हो। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। 
ये 16 टीमें होंगी शामिल
इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैम्पियन और होस्ट भारत के अलावा अर्जेंटीना, बेल्जियम, कनाडा, चिली, इजिप्ट, फ्रांस, जर्मनी, कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, नीदरलैंड और अमेरिका की टीम शामिल होंगी। इस टूर्नामेंट में पांच दिनों तक पूल स्टेज के मैच आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 30 नवंबर से अलग-अलग वर्गों के मैच खेले जाएंगे और क्वार्टर फाइनल मैचों का आयोजन एक दिसंबर से होगा। सेमीफाइनल मैच तीन दिसंबर से खेले जाएंगे और फाइनल मैच पांच दिसंबर को होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स