बजरंग ने शुरू की ट्रेनिंग पर नहीं खेलेंगे राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में

गोंडा में 19 से 21 नवम्बर तक होगी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
टोक्यो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने घुटने की चोट से उबरने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि वह 2022 के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा में 19 से 21 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में नहीं खेलेंगे।
ओलंपिक से पहले 27 वर्षीय बजरंग के ‘लिगामेंट’ में खिंचाव आ गया था लेकिन वह फिर भी ओलंपिक की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे। उन्हें छह हफ्ते के ‘रिहैबिलिटेशन’ की सलाह दी गई थी जिससे वह इस महीने विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेल सके थे।
उन्होंने कहा कि मेरा घुटना अब ठीक है। मैंने दो दिन पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर दी है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं इस साल किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लूंगा। अगले साल तरोताजा रहने के लिए मैं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी नहीं खेलूंगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स