खेल और राजनीति को आपस में न जोड़ें- प्रकाश पादुकोण

भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग पर बोले
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत के पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने कहा है कि टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना चाहिए। प्रकाश बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता हैं। पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम लोगों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग उठी थी। प्रकाश का बयान इसी पर आया है।
प्रकाश पादुकोण ने कहा मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं जोड़ना चाहिए और भारत-पाकिस्तान मैच होना चाहिए। यह मेरी निजी राय है और ऐसा होता है या नहीं इस पर टिप्पणी करने का मैं कोई अधिकार नहीं रखता हूं।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। हालांकि, जम्मू कश्मीर में बने हालात की वजह से लोगों में आक्रोश है। वह इस मैच को रद्द करने की कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आतंकी आम लोगों को टारगेट कर उन्हें मार रहे हैं। राजनीति से जुड़े कई लोगों की भी यही मांग है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई राजनेताओं ने मैच नहीं कराने को कहा है। उनका कहना है कि जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, भारत-पाक के बीच क्रिकेट न हो। 
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने एक बयान से ये साफ कर दिया है कि भारत-पाक मुकाबला हर हाल में खेला जाएगा। उन्होंने कहा- हम जम्मू कश्मीर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। आंतकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए। जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की है, तो हमने आईसीसी को इसके लिए हामी भर दी है। अब हम पीछे नहीं हट सकते।

रिलेटेड पोस्ट्स