टेबल टेनिस में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन

युगल स्पर्धा में दो कांस्य के साथ झोली में आए कुल तीन पदक
दोहा।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 में इतिहास रच दिया है। कतर के दोहा में सोमवार को भारत की दो युगल जोड़ियों को हालांकि सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा बावजूद इसके उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया। युगल स्पर्धा में दो और टीम स्पर्धा में एक कांस्य के साथ भारत के खाते में अब कुल तीन पदक हो गए हैं। 
बात करें युगल मुकाबले की तो सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को दुनिया की 26वीं रैंक वाली वूजीन जैंग और जोंगहूं लिम की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 2-3 से हार झेलनी पड़ी वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ओलम्पियन शरथ कमल और साथियान की जोड़ी को दुनिया की 14वीं वरीय युकिया उदा और शुंसुके तोगामी की जापानी जोड़ी के हाथों 0-3 से शिकस्त मिली। 
भारत को हालांकि एकल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। शरथ कमल को क्वार्टर फाइनल में  दक्षिण कोरिया के ली सांगसू के हाथों 0-3 से हार मिली। इसके अलावा  सनिल शेट्टी और ठक्कर को अंतिम 32 के दौर में जबकि साथियान को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 
महिलाओं की स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी। युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में सुतीर्था-एहिका की जोड़ी को हार मिली वहीं अर्चना कामथ, सुतीर्था मुकर्जी, एहिका मुख़र्जी और श्रीजा अकुला को अपने-अपने मुकाबलों में शिकस्त मिली। 

रिलेटेड पोस्ट्स