भारत की शातिरों ने लहराया तिरंगा

विश्व महिला टीम शतरंज चैम्पियनशिप में पहली बार जीता रजत पदक
नई दिल्ली।
भारत ने फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में पहली बार रजत पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम गोल्ड मेडल से चूक गई, उसे फाइनल में रूस के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में रूस ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। 
यूक्रेन और जॉर्जिया ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किए। पहला मैच 1.5.-2-5 से गंवाने के बाद भारत को दूसरे मैच में भी 3-1 से हार मिली। बता दें कि भारत का विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप में यह पहला पदक है। पहले मैच में डी हरिका ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे में हरिका, आर वैशाली दोनों ने अपने से बेहतर रेटिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से ड्रॉ खेला। वहीं तानिया सचदेव और मैरी अन गोम्स हार गईं।

रिलेटेड पोस्ट्स