28 राज्यों के 687 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 
खेलपथ संवाद
करनाल।
मंगलवार को करनाल शहर के कर्ण स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय आल इंडिया सिविल सर्विस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों से पहुंचे 687 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने विधिवत अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर ध्वजारोहण किया और उपस्थित खिलाड़ियों ने सभी नियमों का आदरपूर्वक पालन करते हुए नशीले पदार्थों से दूर रहकर खेलों के गौरव व सम्मान के लिए भाग लेने की शपथ ली। 
शपथ दिलाने की परम्परा एशियन गेम्स के मेडलिस्ट एथलेटिक व उपनिदेशक पंचकूला गिरीराज सिंह ने निभाई। पहले दिन 800 मीटर पुरुष फाइनल व 800 मीटर महिला फाइनल के मुकाबले हुए। पुरुषों की दौड़ में कोलकाता के मोहम्मद शाकिल प्रथम, जयपुर के राज कुमार द्वितीय और मुम्बई के शाम्यू डोंडकर तृतीय स्थान पर रहे। उपायुक्त ने तीनों विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल से सम्मानित किया। 
इसी प्रकार महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में मुम्बई की यमुना प्रथम, मुम्बई की ही अर्चना द्वितीय व कोलकाता की प्रतिमा तृतीय स्थान पर रहीं। उपायुक्त ने इन्हें भी गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल से नवाजा। डिस्कट थ्रो (35 से 45 आयु वर्ग) की प्रतियोगिता में हरियाणा की मनु दहिया प्रथम, गुजरात की दर्शना पटेल द्वितीय और राजस्थान की ललिता रानी तृतीय स्थान पर रहीं तथा तीनों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रांच मेडल दिए गए। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन के नोडल एवं असंध के उपमंडलाधीश मनजीत कुमार, पानीपत की जिला खेल अधिकारी राज यादव, करनाल के जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र गुलिया, खेल अधिकारी राम पाल तथा रोहतक से एथलेटिक कोच सरला देवी भी उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वर्ष 2009 के दौरान आईआईटी दिल्ली में विद्यार्थी रहते उनके एथलेटिक कोच रहे दिनेश रावत को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दिनेश रावत वर्ष 1998 में एशियन गेम्स के 400 मीटर रिले रेस के ब्रांज मेडलिस्ट रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स