चीन से 0-5 से हारा भारत

सुदीरमन कप: क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर
वानता (फिनलैंड)।
बड़े खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय बैडमिंटन टीम सुदीरमन कप के मैच में चीन से 0-5 की करारी शिकस्त के बाद सोमवार को क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी है। ग्रुप ए में यह भारत की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले टीम को शुरुआती मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ 1-4 से पराजय का सामना करना पड़ा था। 
इस हार के साथ भारतीय टीम के लिए बुधवार को फिनलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले का महत्व खत्म हो गया है। भारत के खिलाफ 11 बार के चैंपियन चीन को पहले से ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भारतीय खिलाड़ियों के लिए हालांकि सबसे बड़ी निराशा यह रही कि वे एक भी मैच नहीं जीत सके। भारतीय बैडमिंटन में बेंच स्ट्रेंथ की कमजोरी पूरी तरह उजागर हो गयी। 
पहले मैच में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने लियू चेंग और झोउ हाओ डोंग की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन सीधे गेमों में 20-22, 17-21 से पिछड़ गये। युवा अदिति भट्ट इसके बाद ओलंपिक चैंपियन चेन यू फी के खिलाफ दमखम दिखाने में असफल रही और चीन की खिलाड़ी ने 21-9, 21-8 से आसान जीत दर्ज कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। बी साई प्रणीत को ‘ऑल इंगलैंड' के पूर्व चैंपियन शी युकी ने एकतरफा मुकाबले में 21-10, 21-10 से हराया। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन की महिला खिलाड़ियों की जोड़ी झेंग यू और ली वेन मेई ने 21-16, 21-13 से हराया। मिश्रित युगल मैच में किदांबी श्रीकांत और रुतुपर्णा पांडा को डू यू और फेंग यान जे ने 21-9, 21-9 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स