लेह से मनाली तक का सफर तय करेंगे लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम
सोलो साइकिलिंग में आर्मी ऑफीसर की गिनीज रिकॉर्ड बनाने की तमन्ना
लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने बनाए थे दो रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय सेना के एक अधिकारी सबसे तेज एक साइकिलिंग (पुरुष वर्ग) में गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए लेह से मनाली तक साइकिल यात्रा कर रहे हैं। जिसके जानकारी एक रक्षा प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने कहा, 25 सितम्बर को सुबह 4 बजे ब्रिगेडियर आरके ठाकुर ने स्ट्राइकर्स डिवीजन के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम को अपने मिशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, सोलो साइकिलिंग के दौरान सेना अधिकारी श्रीपद श्रीराम 472 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस मार्ग में विषम मौसम परिस्थितियों वाले पांच मुख्य दर्रों से भी गुजरेंगे। प्रवक्ता ने आगे कहा कि अधिकारी के 26 सितंबर दोपहर तक हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंचने की उम्मीद है। उनके मुताबिक, यह कार्यक्रम बहुत खास है क्योंकि यह स्वर्णिम विजय वर्ष का हिस्सा है और 195वें गनर्स डे के अवसर पर आयोजित किया गया है। भारत 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर स्वर्णिम विजय वर्ष मना रहा है।
भारतीय सेना के ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने यह दो वर्ल्ड रिकॉर्ड साइकिलिंग में बनाए थे। कुछ दिन पहले उन्हें गिनीज बुक की तरफ से दो सर्टिफिकेट सौंपे गए। जिसकी जानकारी भारतीय सेना की तरफ से दी गई। भरत पन्नू को बीते वर्ष अक्टूबर में बनाए गए रिकॉर्ड्स के लिए यह प्रमाण पत्र दिए गए हैं।