अनुराग ठाकुर ने लेह में साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

फिट इंडिया चैलेंज को दिया बढ़ावा
नई दिल्ली।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया चैलेंज के तहत लेह के खारू में साइकिर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, हमारी आजादी के 75 साल पूरे होने पर साइकिल रैली में लोगों को भाग लेते देखकर अच्छा लगता है। फिट इंडिया चैलेंज का मतलब लोगों की जागरुक करना है। 
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद खुद साइकिल चलाई। वह लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लेह के खारू में साइकिल चलाते नजर आए। 
फिट इंडिया चैलेंज के तहत 75 जिलों और प्रत्येक जिले के 75 गावों में 2 अक्तूबर तक प्रत्येक सप्ताह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस तरह फिट इंडिया चैलेंज 744 जिलों में, 744 जिलों के प्रत्येक जिले में 75 गांवों और देश भर के 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होगा।
फिट इंडिया चैलेंज अभियान का उद्देश्य लोगों को दैनिक जीवन में दौड़ने और खेलकूद जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और मोटापे, आलस, तनाव, चिंता और अन्य बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के जरिए लोगों को प्रतिदिन कम से कम तीस मिनट की शारीरिक गतिविधि को जीवन में शामिल करने का संकल्प फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज लेने का आह्वान किया जाएगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स