विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पदक विजेता होंगे मालामाल

एआईबीए पदक विजेताओं को देगी भारी भरकम इनामी राशि
नई दिल्ली।
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए पहली बार गुरुवार को इनामी राशि की घोषणा की। सर्बिया में अगले महीने वाली चैम्पियनशिप में 26 लाख डॉलर के इनाम दिए जाएंगे जिसमें स्वर्ण पदक विजेता को एक लाख डॉलर मिलेंगे। 
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 24 अक्टूबर से बेलग्राद में शुरू होगी। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता करेंगे। एआईबीए ने अपने बयान में कहा, ‘कुल इनामी राशि 26 लाख डॉलर होगी। पहले स्थान पर रहने वाले को एक लाख डॉलर की राशि मिलेगी। रजत पदक विजेता को 50 हजार डॉलर जबकि प्रत्येक वजन वर्ग के दो कांस्य पदक विजेताओं को 25 हजार डॉलर मिलेंगे।’
एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा, ‘यह पहली बार होगा जब एआईबीए विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं को वित्तीय रूप से पुरस्कृत करेगा और ऐसा ही होना चाहिए। एआईबीए के शीर्ष टूर्नामेंटों में जगह बनाने के लिए वर्षों की तैयारी और प्रयासों को देखते हुए वे इस धनराशि के हकदार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि इससे हमारे मुक्केबाजों को काफी फायदा होगा। वे ना सिर्फ रिंग में सफल होंगे बल्कि आत्मनिर्भर और समृद्ध भी होंगे।’
एआईबीए महासचिव इस्तवान कोवाक्स ने अध्यक्ष की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि यह पहल उन मुक्केबाजों के लिए महत्वूर्ण है जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एआईबीए के अपने खिलाड़ियों को आजीविका कमाने का उचित मौका और अतिरिक्त प्रेरणा दे रहा है। मुझे पता है कि मुक्केबाजों के लिए यह कितना मायने रखता है।’बता दें कि यह टूर्नामेंट संशोधित वजन वर्गों में खेला जाएगा। एआईबीए ने जुलाई में वजन वर्गों की संख्या 10 से बढ़ाकर 13 कर दी थी। फाइनल पांच और छह नवंबर को खेले जाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स