मनिका बत्रा को मिली सच बोलने की सजा

एशियाई चैम्पियनशिप से किया बाहर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय खेलों की लीला अपरम्पार है। भारतीय खेल संघों को खिलाड़ियों का सच पसंद नहीं है। खिलाड़ियों को सच बोलने की सजा खेलों से करियर का अंत मान सकते हैं। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के साथ भी वही हो रहा है। मनिका को एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में स्थान न देकर खेलनहारों ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं।
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि वह सोनीपत में अनिवार्य राष्ट्रीय शिविर में शामिल नहीं हुई थीं। बता दें कि एशियाई चैम्पियनशिप की शुरुआत दोहा में 28 सितम्बर से होने वाली है। दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी बत्रा की जगह 97वीं रैंकिंग की सुतीर्थ मुखर्जी महिला टीम की कमान संभालेंगी वहीं, पुरुष टीम की कमान मानव ठक्कर संभालेंगे। 
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने साफतौर पर कहा था कि शिविर में शामिल नहीं होने वाले किसी भी खिलाड़ी के चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। टीम को बुधवार को चुना गया और बाद में इसे टीटीएफआई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। बता दें कि महासंघ ने टोक्यो ओलम्पिक के बाद शिविरों में उपस्थिति अनिवार्य कर दी थी। मनिका ने महासंघ को सूचित किया था कि वह पुणे में अपने निजी कोच के साथ प्रशिक्षण जारी रखना चाहेंगी।
कोच सौम्यदीप रॉय और मनिका के बीच विवाद, संघ ने जांच के लिए बनाई समिति
बता दें कि हाल ही में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने मनिका बत्रा द्वारा राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। टीटीएफआई अध्यक्ष चिरंजीब चौधरी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। यह समिति छह सप्ताह में रिपोर्ट देगी। इसमें दो वकील जानेंद्र जैन और पार्थ गोस्वामी के अलावा यशपाल राणा भी हैं। इससे पहले मनिका ने भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीएफआई) के उस दावे को खारिज कर दिया था जिसमें उसने कहा था कि इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ मार्च में कथित मैच फिक्सिंग की जानकारी नहीं दी थी।
एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
पुरुष टीम: मानव ठक्कर, शरथ कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी 
पुरुष युगल: शरत कमल और जी साथियान; मानव ठक्कर और हरमीत देसाई 
महिला टीम: सुतीर्थ मुखर्जी, श्रीजा अकुला, अयिका मुखर्जी, अर्चना कामथ
महिला युगल: अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला और सुतीर्थ मुखर्जी और अयिका मुखर्जी
मिश्रित युगल: मानव ठक्कर और अर्चना कामथ, हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला

रिलेटेड पोस्ट्स