कानपुर के दो खिलाड़ी नेशनल सेपक टकरा में दिखाएंगे जौहर

योगेश मौर्य और श्रद्धा सोनकर का हुआ चयन
खेलपथ संवाद
कानपुर।
31वीं सेपक टकरा सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप जोकि 25 सितम्बर से जयपुर राजस्थान में होगी के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन 12 सितम्बर हो हुआ जिसमें 15 बालक और 15 लड़कियों का चयन हुआ। इन टीमों में कानपुर के दो खिलाड़ी योगेश मौर्य और श्रद्धा सोनकर भी शामिल हैं। चयन ट्रायल भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बरेली सेंटर में हुआ। 
प्रदेश महासचिव डॉ. शिरिया एस.एम. जी ने बताया की 31वीं सीनियर नेशनल सेपक टकरा में टॉप 8 में आने वाली टीमें अगामी वर्ष में होने वाले नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगी। साथ ही बताया की सेपक टकरा खेल प्राथमिकता में खेल मंत्रालय तथा भारतीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त है।
उत्तर प्रदेश सेपक टकरा संघ के सह सचिव शैलेश कुमार का कहना है कि कानपुर के योगेश मौर्य का बालक वर्ग और श्रद्धा सोनकर का चयन स्ट्राइकर के रूप में प्रदेश की महिला टीम में हुआ है। साथ ही स्टैंड बाय में जीशान सिद्दीकी फीडर के रूप में और आकांक्षा साहू स्ट्राइकर के रूप में रखे गए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स