स्वर्ण पदक विजेता को सीधे विश्व चैम्पियनशिप में प्रवेश

विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 26 अक्टूबर से खेली जाएगी
खेलपथ संवाद
नयी दिल्ली।
भारतीय मुक्केबाज 15 सितम्बर से शुरू हो रही पुरुषों की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में ‘हेडगार्ड’ के साथ खेलेंगे और टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले सर्बिया में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करेंगे। इस बार यह कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर खेल संस्थान में आयोजित की जायेगी। 
हर वर्ग से शीर्ष दो मुक्केबाजों को राष्ट्रीय शिविर में सीधे प्रवेश मिलेगा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव हेमंत कलीता ने कहा, ‘स्वर्ण पदक विजेता को सीधे विश्व चैम्पियनशिप में प्रवेश मिलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘प्रस्ताव के मुताबिक हेडगार्ड की वापसी होगी क्योंकि विश्व चैम्पियनशिप के लिये समय नहीं बचा है और हम नहीं चाहते कि कोई चोट वगैरह आये।’ विश्व चैम्पियनशिप 26 अक्टूबर से खेली जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स