प्रवीण कुमार ने लगाई चांदी सी ऊंची छलांग

टोक्यो। भारत के प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को यहां टोक्यो पैरालम्पिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी-64 स्पर्धा का रजत पदक जीता। 18 साल के प्रवीण ने पैरालम्पिक में पदार्पण करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वह ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स के पीछे रहे, जिन्होंने 2.10 मीटर की कूद से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। 
प्रवीण कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कहा, ‘मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। यह कूद शानदार थी। यह मेरे पहले पैरालम्पिक खेल हैं और आगे क्या होगा देखते हैं।’ यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है और 2019 में खेल में आने के बाद पहला बड़ा पदक भी। नोएडा के प्रवीण यहां भारतीय दल के सबसे युवा पदक विजेता भी बन गये हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने दो मीटर की कूद लगायी तो मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया, क्योंकि इससे पहले यह थोड़ी कम थी। लेकिन इसके बाद मैंने दो मीटर से ऊपर की कूद लगायी। इस उपलब्धि के लिये मैं अपने कोच को श्रेय देता हूं।’

रिलेटेड पोस्ट्स