प्रमोद का विजयी आगाज

निशानेबाजी-तैराकी और अन्य खेलों में मिली निराशा
अमित कुमार सरोहा और धर्मबीर पदक से चूके
टोक्यो।
टोक्यो पैरालम्पिक में भारत के सुयश जाधव पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में डिस्क्वालीफाई हो गए हैं। इसके साथ ही उनसे पदक जीतने की उम्मीद टूट गई। इससे पहले टोक्यो पैरालम्पिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखरा वाली भारतीय टीम फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं। 
भारत के लिए आज आठवां दिन भी भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कई भारतीय एथलीट पदक जीतने के लिए अपना दमखम दिखाएंगे। बीते सातवें दिन भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे और तीन पदक अपनी झोली में डाले। सातवें दिन जहां पहला पदक निशानेबाजी में सिंहराज अडाना ने दिलाया। वहीं, ऊंची कूद में मरियप्पन थंगवेलु और शरद में मेडल जीता। 
निशानेबाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को निराशा
टोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के हाथ निराशा लगी। सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखरा वाली भारतीय निशानेबाजी टीम फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई। छठी सीरीज में भारत की तरफ से अवनि लेखरा ने 10.496 अंक अर्जित किए और वह 27वें नंबर रहीं। सिद्धार्थ 10.425 अंक हासिल कर 40वें नंबर रहे। जबकि, दीपक सैनी 10.451 अंकों के साथ 43वें स्थान पर रहे। इस तरह तीनों भारतीय निशानेबाज बाहर हो गए। 
तैराकी के फाइनल में सुयश जाधव डिस्क्वालीफाई
टोक्यो पैरालंपिक में 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल की रेस पूरी हो चुकी है। सुयश जाधव का समय अंकित नहीं किया गया है। इसका मतलब वह डिस्क्वालिफाई हो गए हैं। इसके साथ ही उनसे पदक जीतने की उम्मीद भी टूट गई। 
बैडमिंटन के मिश्रित युगल में प्रमोद-पलक हारे
बैडमिंटन के मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 ग्रुप बी के पहले मैच में प्रमोद भगत और पलक कोहली की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जोड़ी को फ्रांस की दूसरी वरीय लुकास-नोएल की जोड़ी से शिकस्त मिली। 
मुकाबले में पहला सेट जहां फ्रांसीसी जोड़ी ने जीता तो वहीं दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने बाजी मारी। हालांकि आखिरी सेट में एक बार फिर से फ्रांसीसी जोड़ी ने जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। प्रमोद-पलक को मैच में 9-21, 21-15 और 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 का फाइनल
पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 फाइनल में अमित कुमार सरोहा और धर्मबीर पदक जीतने में सफल रहे। अमित ने 27.77 मीटर तो धर्मबीर ने 25.59 मीटर की दूरी तक थ्रो किया।
पलक हारीं
भारत की पलक कोहली को बैडमिंटन के महिला एकल एसयू5 के ग्रुप ए मैच में हार का सामना करना पड़ा। 19 वर्षीय पलक को जापान की शीर्ष वरीय अयाको सुजूकी के हाथों सीधे सेटों में 4-21, 7-21 से हार झेलनी पड़ी।  

रिलेटेड पोस्ट्स