विनेश का वॉकओवर, संगीता की तीन साल बाद वापसी

विश्व चैम्पियनशिप मेंं नहीं होंगे नामी पहलवान
पत्नी के लिए कोच बनकर आए बजरंग
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय टीम बिना किसी नामी-गिरामी पहलवान के शिरकत करेगी। बजरंग, रवि कुमार, दीपक पूनिया, सोनम मलिक, सीमा, जितेंदर कुमार पहले ही मंगलवार को आईजी स्टेडियम में इस चैम्पियनशिप के लिए आयोजित ट्रायल में नहीं खेलने की घोषणा कर चुके थे। विनेश ने पहली बाउट बमुश्किल जीती और दूसरी बाउट में उन्होंने चक्कर आने के चलते वॉक ओवर दे दिया। साक्षी मलिक, पूजा ढांडा, नरसिंह यादव, अमित धनखड़ को ट्रायल में हार का सामना करना पड़ा।
ओस्लो में अक्टूबर माह में होने वाली इस चैम्पियनशिप के लिए गीता और बबिता की बहन और पहलवान बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट (62 किलो भारवर्ग) ने तीन साल बाद में टीम में जगह बनाई। टोक्यो ओलम्पिक में शिरकत करने वालों में सिर्फ अंशु मलिक 57 किलो में टीम में जगह बना पाई हैं। 
संगीता के लिए बजरंग खुद कोच बनकर स्टेडियम में आए। संगीता ने फाइनल में मनीषा को 9-5 से परास्त किया। मनीषा ने इससे पहले साक्षी मलिक को 3-6 से हराकर उलटफेर किया। विनेश 53 की बजाय 55 किलो में खेलीं। पहली बाउट में वह अंजू से बमुश्किल 10-5 से जीतीं और अगली बाउट में पिंकी के खिलाफ उन्होंने मुकाबला छोड़ दिया। विनेश ने बाद में कहा कि उन्हें चक्कर आ रहे थे। 
महिला टीम : हैनी (50 भारवर्ग), पूजा जाट (53 भारवर्ग), पिंकी (55 भारवर्ग), अंशु मलिक (57 भारवर्ग), सरिता मोर (59 भारवर्ग), संगीता फोगाट (62 भारवर्ग), भटेरी (65 भारवर्ग), रितु (68 भारवर्ग), दिव्या काकरान (72 भारवर्ग)। 
पुरुष टीम : शुभम (57), रविंदर (61), रोहित (65), सुशील (70), यश (74), गौरव बालियान(79), संदीप (86), सत्यव्रत कादियान (97), अनिरुद्ध (125)।

रिलेटेड पोस्ट्स