प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास

यूपी योद्धा ने लुटाए करोड़ों रुपये
नई दिल्ली। भारत की चर्चित प्रो कबड्डी लीग एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। पीकेएल के नए सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लीग के आठवें सीजन की नीलामी में इस बार दिग्गज खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया है। वे अब प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें यूपी योद्धा ने सोमवार को नीलामी के दौरान एक करोड़ 65 लाख रुपये के साथ अपने साथ जोड़ा।
लीग की नीलामी के दूसरे दिन यानी आज ए कैटेगरी खिलाड़ियों की नीलामी हुई, इस दौरान जैसे ही प्रदीप नरवाल का नाम सामने आया सबसे पहले तेलुगु टाइटंस ने 1.20 करोड़ के साथ उनके लिए बोली लगाई, जिसके बाद कई टीमों ने प्रदीप नरवाल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। हालांकि यूपी योद्धा ने लगातार ज्यादा बोली लगाते हुए प्रदीप नरवाल को अपनी टीम में शामिल किया। यूपी की टीम ने नरवाल को खरीदने से पहले नितेश कुमार और सुमित जैसे खिलाड़ियों को भी रिटेन किया। यही नहीं यूपी ने एफबीएम कार्ड के जरिए श्रीकांत जाधव को भी अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों ने दूसरे दिन 22 विदेशी खिलाड़ियों को भी अपनी टीमों से जोड़ा।
 
नीलामी में पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
नाम रुपये टीम
प्रदीप नरवाल 1.65 करोड़ रुपये यूपी योद्धा
सिद्धार्थ देसाई 1.30 करोड़ रुपये तेलुगु टाइटंस
मंजीत 92 लाख रुपये तमिल थलाइवाज
सचिन 84 लाख रुपये पटना पाइरेट्स
रोहित गुलिया 83 लाख रुपये हरियाणा स्टीलर्स
प्रदीप के अलावा सिद्धार्थ देसाई के लिए भी 1 करोड़ से ऊपर की बोली लगी, उन्हें 1.30 करोड़ में तेलुगु टाइटंस ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदा। सिद्धार्थ को सीजन 7 में भी तेलुगु टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपये में खरीदा था। गौरतलब है कि प्रदीप नरवाल से पहले मोनू गोयत लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें सीजन 6 में हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बता दें कि प्रदीप नरवाल लीग के इतिहास में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उनकी बदौलत ही पटना पाइरेट्स ने सीजन 3, 4 और 5 में खिताबी जीत दर्ज की थी। प्रदीप नरवाल ने अब तक लीग में 1160 रेड पॉइंट हासिल किए हैं और ऐसा करने वाले वो इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा 59 सुपर 10 भी लगाए हैं। प्रदीप ने साथ ही में दो अलग मौकों पर एक मुकाबले में 30 से ज्यादा पॉइंट हासिल किए हैं और यह कारनामा भी उनके अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया है। 
रिलेटेड पोस्ट्स