भारत के तीन मुक्केबाज पहुंचे फाइनल में

नयी दिल्ली। भारत के तीन मुक्केबाजों ने आसान जीत के साथ दुबई में चल रही एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। रोहित चमोली (48 किलोग्राम) और भरत जून (81 किलोग्राम से अधिक) ने लड़कों के जूनियर वर्ग में जबकि मुस्कान (46 किलोग्राम) ने लड़कियों के वर्ग के फाइनल में जगह बनायी। 
जून ने किर्गिस्तान के अमीर खान रजापोव को 5-0 से और चमोली ने कजाकिस्तान के एदार कादिरखान को इसी अंतर से हराया। मुस्कान ने कजाकिस्तान की येल्यानुर तुर्गानोवा को सर्वसम्मत फैसले से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। सुप्रिया रावत (66 किग्रा) को हालांकि सनोवर बोजोरबोएवा से 1-4 से और आरज़ू (54 किग्रा) को भी उज्बेकिस्तान की गुलदाना टिलुएरगेन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। 
लड़कियों के एक अन्य सेमीफाइनल में देविका घोरपड़े (50 किग्रा) को उज्बेकिस्तान की शाइना नेमाटोवैन ने 5-0 से हराया। लड़कों के वर्ग में अंकुश (66 किग्रा) को अपने अंतिम चार के मुकाबले में उज्बेकिस्तान के फाजलिद्दीन एर्किनबोव ने 0-5 से हार झेलनी पड़ी। इन चारों को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स