बजरंग पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप से बाहर

चोट की वजह से छह महीने बाद कर सकेंगे वापसी
नई दिल्ली।
भारत के ओलम्पिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रेसलर बजरंग पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं। उन्हें लिगामेंट टीयर की शिकायत है और इससे उबरने में 6 महीने का वक्त लगेगा। ओलम्पिक ब्रॉन्ज मेडल मैच के दौरान भी बजरंग चोट से जूझ रहे थे। इसके बावजूद वे मैच खेले थे। रेसलिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन नॉर्वे के ओस्लो में 2 से 10 अक्टूबर तक होगा।
बजरंग को रिहैब से पहले ट्रेनिंग की इजाजत नहीं दी गई है। चोट की स्थिति का पता लगाने के लिए हाल ही में उन्होंने एमआरआई स्कैन भी कराया था। यह चोट बजरंग को ओलम्पिक से पहले जून में रूस में ट्रेनिंग के दौरान लगी थी। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर दिनशॉ पार्दीवाला से कंसल्ट किया था। बजरंग ने कहा कि लिगामेंट टीयर की वजह से ट्रेनिंग की इजाजत नहीं दी गई है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद इस साल कोई भी रैंकिंग सीरीज नहीं है। ऐसे में बजरंग का इस साल का सीजन खत्म हो गया है। इस चैंपियन रेसलर ने कहा कि यह मेरा पहला ओलिंपिक था और मैं मेडल जीतना चाहता था। इसलिए दर्द के बावजूद मैच खेला। मैं फिलहाल खुद से चोट का इलाज कर रहा हूं और डॉक्टर दिनशॉ मेरा ख्याल रख रहे हैं।
बजरंग ने कहा कि वे जॉर्जियन कोच शाको बेंटिनिडिस के साथ ही काम करते रहना चाहते हैं। दरअसल ओलम्पिक के बाद बेंटिनिडिस का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया और वे अपने देश वापस लौट चुके हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फिलहाल बेंटिनिडिस को कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करवाया है। इसके अलावा पहलवान रवि दहिया के कोच कमाल मालिकोव को भी WFI की ओर से नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है।

रिलेटेड पोस्ट्स