स्वर्ण के बाद नीरज 16 से पहुंचा दूसरे नम्बर पर

नयी दिल्ली। भारत के ओलम्पिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा टोक्यो खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद पुरुष भाला फेंक विश्व रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये। चोपड़ा ओलम्पिक से पहले रैंकिंग में 16वें स्थान पर थे। 
विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में नीरज के अब 1315 के औसत प्रदर्शन स्कोर से जर्मनी के योहानेस वेटर (1396) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। चोपड़ा ने चार अगस्त को क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहने से 1296 परफोरमेंस अंक हासिल किये और फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने से उन्हें 1559 अंक मिले। ओलम्पिक और विश्व चैम्पियनशिप के अन्य प्रतियोगिताओं की तुलना में ज्यादा विश्व रैंकिंग अंक होते हैं। विश्व रैंकिंग सामान्य तौर पर किसी बड़ी प्रतियोगिता के खत्म होने के बाद बुधवार को जारी की जाती है।

रिलेटेड पोस्ट्स