पदक विजेताओं को मुफ्त हवाई सफर
नयी दिल्ली। उद्योग जगत ने टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए रविवार को अलग-अलग पुरस्कारों की घोषणा की। एयरलाइन कंपनियों गो फर्स्ट और स्टार एयर ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले सभी छह भारतीय खिलाड़ियों और पुरुष हॉकी में कांस्य पदक पदक जीतने वाली टीम के लिए मुफ्त विमान सेवाओं की पेशकश की है।
गो फर्स्ट ने इन खिलाड़ियों के लिए 5 साल तक मुफ्त टिकट और देश के 13 शहरों के बीच विमान सेवाएं देने वाली क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी स्टार एयर ने जीवनपर्यंत मुफ्त टिकट देने की घोषणा की है। इन खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा, रवि कुमार दहिया, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधू, बजरंग पूनिया, और भारतीय हॉकी टीम शामिल है। इससे पहले शनिवार को चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने के बाद एयरलाइन इंडिगो ने उन्हें एक साल तक असीमित मुफ्त टिकट देने की घोषणा की थी। शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस ने भी नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और बाकी सभी पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।