जोकोविच 'गोल्डन स्लैम' से चूके
सेमीफाइनल में मिली एलेक्जेंडर ज्वेरेव के हाथों मिली करारी हार
टोक्यो। टोक्यो ओलम्पिक में टेनिस के पुरुष एकल स्पर्धा में बड़ा उलटफेर हुआ है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें चौथे वरीय वाले जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही सर्बियाई दिग्गज का पहला ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीतकर गोल्डेन स्लैम जीतने का सपना भी टूट गया है।
जोकोविच एक कैलेंडर वर्ष में चार मुख्य ग्रैंडस्लैम के साथ ओलम्पिक गोल्ड जीतने की कोशिश में थे, लेकिन ज्वेरेव ने उनके इस सपने को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दो घंटे तक चले कड़े मुकाबले में ज्वेरेव ने 1-6, 6-3 और 6-1 से जीत दर्ज की। हालांकि मैच की शुरुआत में जोकोविच ने शानदार खेल दिखाया और महज 37 मिनट के अंदर ही पहला सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया लेकिन इसके बाद ज्वेरेव ने जोरदार वापसी की और 45 मिनट में दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद आखिरी सेट में भी ज्वेरेव ने जोकोविच को कोई मौका नहीं दिया और पूरी तरह से उन पर हावी रहे। ज्वेरेव ने आखिरी सेट को 41 मिनट में 6-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही जर्मनी का यह खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।